पानीपत में बैंक में पैसे जमा करवाने आए छात्र को नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर 20 हजार रूपए लूट कर फरार हुए बदमाश

0
429
आज समाज डिजिटल, पानीपत:

पानीपत(Student kidnapped by two miscreants) शहर की संजय कॉलोनी से लाल बत्ती चौक स्थित पंजाब नेशनल बैंक में पैसे जमा कराने गए छात्र का दो बदमाशों ने अपहरण कर लिया। बदमाशों ने पहले छात्र को अपनी बातों में उलझाया फिर उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला दिया। बदमाश छात्र से 20 हजार रुपए लूटकर उसे बेहोशी हालत में सिविल अस्पताल के पार्क में फेंक गए। पार्क में बेसुध पड़ा देख एक व्यक्ति ने उसे अस्पताल में दाखिल कराया। होश आने पर छात्र ने स्टाफ नर्सों को आपबीती बताई और परिजनों को सूचित किया। फिलहाल छात्र सिविल अस्पताल में दाखिल है। पुलिस को मामले की शिकायत दी गई है।

पीएनबी में गया था पैसे जमा कराने

संजय कॉलोनी निवासी दुशाल पुत्र रामेश्वर ने बताया कि उसने 12वीं की परीक्षा दी है। उसके पिता संजय कॉलोनी में चाट की रेहड़ी लगाते हैं। सोमवार सुबह 10 बजे उसकी मां सुमित्रा ने बैंक में पैसे जमा कराने के लिए उसे 20 हजार रुपए दिए थे। वो पैसे जमा कराने लाल बत्ती चौक स्थित पीएनबी में गया था। उसने बैंक में पैसे जमा कराने के लिए फार्म भरा और लाइन में लग गया। इसी वक्त यहां पर एक युवक आया और उससे बातें करने लगा। वो युवक उसको बातों में उलझाकर बाहर ले आया। यहां पहले से एक युवक खड़ा था। वो युवक कोल्ड ड्रिंक लेकर आया। उसने गिलास में उसे कोल्ड ड्रिंक दी।

होश आया तो वो अस्पताल में दाखिल था

कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद उसे होश नहीं रहा। हल्के-हल्के होश में उसे दो युवक ये कहते सुन रहे थे कि इसको किसी बस में बैठाकर बाहर पार्सल कर देंगे। जब उसको दो बजे होश आया तो वो अस्पताल में दाखिल था। उसके पास पैसे और बैंक की कॉपी नहीं थी। रामेश्वर ने बताया कि दुशाल को सिविल अस्पताल के पार्क में फेंका दिया गया था। एक व्यक्ति ने उसको धूप में पार्क में पड़ा देख सिविल अस्पताल में दाखिल कराया। उनकी पुलिस से मांग है कि आरोपियों को जल्द पकड़कर उन पर कार्रवाई की जाए।