Monsoon in Haryana, चंडीगढ़: हरियाणा में मानसून अब सक्रिय होता नजर आ रहा है. मौसम विभाग द्वारा आज 1 अगस्त को सूबे के 22 शहरों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इन शहरों में आज सुबह से ही बादल छाए हुए हैं. बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश के 11 जिलों में जबरदस्त बारिश देखने को मिली. कई जगह बरसात के चलते जल भराव की स्थिति बनी रही.
आज इन शहरों में होगी बारिश
विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, नाथूसरी चोपटा, ऐलनाबाद, रानिया, सिरसा, डबवाली, नांगल चौधरी, नारनौल, अटेली, महेंद्रगढ़, कनीना, भद्रा, लोहारू, चरखी दादरी, भिवानी, तोशाम, रेवाड़ी, सिवानी, बवानी खेड़ा, हांसी, हिसार, आदमपुर, फतेहाबाद में आज बरसात की संभावना बताई गई है. इस दौरान यहां 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी.
आगे ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, अगस्त के पहले सप्ताह में बारिश की संभावना बनी हुई है, जिससे प्रदेश में अब तक हुई बारिश की कमी कुछ हद तक दूर हो पाएगी. इस दौरान कुछ जिलों में भारी बरसात की संभावना भी बनी हुई है. विशेषज्ञों के अनुसार, अगस्त के पहले सप्ताह में मानसून की सक्रियता फिर से देखने को मिल जाएगी. राजस्थान में दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जिस कारण बारिश की उम्मीदें बनी हुई है. बुधवार को हिसार जिले में सबसे ज्यादा 15 एमएम बारिश हुई. इसके अलावा, अंबाला, सिरसा, भिवानी, जींद और करनाल में भी हल्की बारिश दर्ज की गई