जनरल हाउस की मीटिंग के बाद पार्षदों को दिलाई जाएगी शपथ
Punjab News (आज समाज) लुधियाना: 20 जनवरी को गुरु नानक देव भवन में जनरल हाउस की मीटिंग होगी। मीटिंग के बाद नव चयनित पार्षदों को शपथ दिलाई जाएगी। इस दौरान शहर को मेयर भी मिल जाएगा। मीटिंग सुबह 11 बजे शुरू होगी। इस समय विपक्ष दूसरे दलों से आप में शामिल हुए पार्षदों को तोड़ने में लगा हुआ है। ऐसे में आप के लिए पार्षदों को संभालना बड़ी चुनौती है।
बता दें कि मेयर चुनने के लिए पार्टी के पास 52 सीटें होनी चाहिए। सत्ताधारी पार्टी ने किसी तरह जोड़-तोड़ करके बहुमत का आंकड़ा हासिल कर लिया है। इस जोड़-तोड़ में 3 कांग्रेस, 1 भाजपा और 2 निर्दलीय उम्मीदवार आप में शामिल हो गए हैं। अब इन पार्षदों को एकजुट रखना चुनौती बन गया है। इससे पहले कांग्रेस और शिअद से एक-एक पार्षद अपनी पार्टी में लाए थे जो बाद में वापस लौट आए।
आम आदमी पार्टी के पास 53 पार्षद
अभी आप के पास 47 सीटें हैं क्योंकि मेयर चुनाव के दौरान विधायक भी वोट कर सकते हैं। इस तरह इनकी संख्या 54 हो गई थी लेकिन विधायक गुरप्रीत गोगी के निधन के बाद अब आम आदमी पार्टी के पास 53 सीटें हैं जबकि बहुमत के लिए 52 पार्षद अनिवार्य हैं।