The Mayor laid the foundation stone of Pashupatinath Temple and Dharamshala: मेयर ने रखा पशुपतिनाथ मंदिर और धर्मशाला का नींव पत्थर

0
664

पटियाला। श्री पशुपतिनाथ नेपाली सेवा समिति की तरफ से शिवरात्रि के पवित्र त्योहार पर बनाऐ जाने वाले मंदिर और धर्मशाला का नींव पत्थर श्री परशुराम ब्राह्मण सभा के प्रधान शिव कुमार शर्मा के विशेष बुलाऐ पर पहुँचे नगर निगम के मेयर संजीव शर्मा बिट्टू और ओर नेताओं ने रखा। इस मौके पर मैंबर पार्लियामेंट प्रनीत कौर ने वीडियो काल के द्वारा समूह नेपाली भाईचारे को इस शुभ काम की बधाई दी। इस मौके मेयर ने बोलते कहा कि आज बहुत ही ख़ुशी की बात है कि  शिवरात्रि के इस पवित्र त्योहार पर नेपाली भाईचारे की तरफ से इस मंदिर का निर्माण किया जा रहा है, इस मंदिर के लिए ज़मीन सिंगला परिवार की तरफ से दान के तौर पर दी गई है। साथ ही उन कहा कि जब भी नेपाली भाईचारे को भविष्य में किसी भी काम की ज़रूरत महसूुस होगी तो उन के दरवाज़े हमेशा ही समूह लोगों के लिए खुले हैं क्योंकि मंदिर निर्माण का जो काम है, वह सब जाति धर्म से पर उठ कर किया जा रहा है, जिस के लिए समूचे इलाका निवासी और नेपाली सेवा समिति पटियाला के समूह मैंबर बधाई के पात्र हैं। इस मौके चेयरमैन मोदनाथ शर्मा, प्रधान चिंतामनी हिमीरे, उप प्रधान ओम प्रकाश जवाली, शाम प्रसाद लामीछाने, जनरल सचिव हेमराज पोड़ेल, संगठन सचिव इशवरी शर्मा, प्रचार सचिव कृष्ण प्रसाद भूसाल, ख़ज़ांची यदुनाथ पुड़ेल, सह ख़ज़ांची काशी राम बेलवासे, कुआरडीनेटर कृष्ण प्रसाद काफ़िले, राज बहादुर, सलाहकार विमल प्रसाद शर्मा, मोहिनी जस्सोवाल और बलविन्दरपाल शर्मा, मैंबर में उवराज पोड़ेल, नारायण प्रसाद हिमीरे, विष्णु प्रसाद भूसाल, दलबहादर थापा, शिव कुमार थापा, टेक बहादुर, डमर बहादुर, कृष्ण सुनार, सालिक राम पुड़ेल, देव राज आचार्य, पूर्ण बहादुर, लक्ष्मण नेपाली, प्रकाश कंडेल, गंगा ठाकुरी, चंद बहादुर, यदम वोहरा आदि मौके पर उपस्थित थे।