Haryana News: हरियाणा में इंस्पेक्टर भर्ती का मामला गरमाया

0
116
Haryana News: हरियाणा में इंस्पेक्टर भर्ती का मामला गरमाया
Haryana News: हरियाणा में इंस्पेक्टर भर्ती का मामला गरमाया

हिसार से कांग्रेस सांसद बोले- दादरी विधायक व उनकी पत्नी कैसे नौकरी लगी
कहा-वह चुनौती दें तो मैं सारी पोल खोल दूंगा
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में साल 2008 में कांग्रेस सरकार में हुई इंस्पेक्टर भर्ती का मामला गरमाया गया है। चरखी-दादरी से भाजपा विधायक ने भी इस मामले पर तत्कालीन कांग्रेस सरकार व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधा। अब पूर्व सीएम के बचाव में हिसार से कांग्रेस सांसद जयप्रकाश आ गए है। जेपी ने इस मामले पर हुड्डा का बचाव करते हुए भाजपा विधायक को आड़े हाथों लिया है। जेपी ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार के मंत्रियों को अंग्रेजी नहीं आती, इसलिए आॅर्डर को समझ नहीं पाए।

दादरी से भाजपा विधायक सुनील सांगवान पर जेपी ने कहा कि उन्हें, उनकी पत्नी को कैसे नौकरी मिली? उनके रिश्तेदार 10 साल गुरुग्राम में कैसे अहम पदों पर रहे, वह चुनौती दें तो मैं सारी पोल खोल दूंगा। गौरतलब है कि इस मामले पर सीएम नायब सैनी ने भी कहा था कि फ्ल्यूड लगाकर फेल बच्चे पास किए गए। इसके लिए हाईकोर्ट के फैसले का भी हवाला दिया गया। बता दें कि सुनील सांगवान जेल सुपरिटेंडेंट रहे हैं। 2024 में विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली और दादरी से भाजपा के टिकट पर विधायक बने।

भाजपा विधायकों व मंत्रियों को अंग्रेजी का ज्ञान नहीं

हिसार से कांग्रेस सांसद जयप्रकाश से पूछा गया कि इंस्पेक्टर भर्ती को लेकर पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पर विधानसभा के बजट सत्र में आरोप लगे हैं। इसके जवाब में सांसद जेपी ने कहा कि इन (सरकार) बेचारों को कोई ज्ञान नहीं है। इन लोगों को अंग्रेजी पढ़नी नहीं आती। मुझे ऐसा लगता है कि ये जो कंप्लीट मंत्रिमंडल है, उन्हें अंग्रेजी का ज्ञान ही नहीं है। न उन्हें ये पता कि हाईकोर्ट ने क्या लिखा है। हाईकोर्ट ने सरकार को कुछ नहीं कहा। भर्ती को रद्द नहीं किया। प्रक्रिया में कमी बताई।

छाज तो बोले, छलनी भी बोले जिसमें 376 छेद हों

जेपी ने आगे कहा कि छाज तो बोले, छलनी भी बोले, जिसमें 376 छेद हों। ये सुनील सांगवान, आज इसके पिताजी यहां नहीं हैं। मुझे याद है कि किस तरह से सुनील की नौकरी लगी। इनकी पत्नी कैसे लगी। 10 साल तक गुरुग्राम में इनके रिश्तेदार की-पोस्ट पर कैसे रहे? ये कैसे की-पोस्ट पर रहे। वह मुझे चुनौती दे तो मैं सारी पोल खोल दूंगा। ये तो बाई डिफॉल्ट जीत गए।

हुड्डा के पास पिता पर्ची लेकर गए थे मेरे पिता: सुनील सांगवान

इससे पहले सदन में भाजपा विधायक सुनील सांगवान ने अपने पिता सतपाल सांगवान का नाम लेकर कहा कि मेरे पिता हुड्डा की सरकार में मंत्री थे और वो 2008 की इंस्पेक्टर भर्ती में हुड्डा के पास एक गरीब वर्कर की पर्ची लेकर गए थे, लेकिन हुड्डा ने कहा कि कोई भाई-भतीजा है तो बता, नहीं तो नहीं लगेगा। उन्होंने कहा कि जो भी इसमें भर्ती हुए वो सारे इनके रिश्तेदार थे।

नारनौल से भाजपा विधायक ओमप्रकाश यादव ने सदन में उठाया था इंस्पेक्टर भर्ती का मामला

18 मार्च को नारनौल से भाजपा विधायक ओमप्रकाश यादव ने सदन में इंस्पेक्टर भर्ती का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि 20 इंस्पेक्टर भर्ती किए गए थे। जो बच्चा टॉप पर था, उसका सिलेक्शन नहीं हुआ। वह कोर्ट गया, जहां कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया। इस भर्ती में फ्ल्यूड का इस्तेमाल करके फेल बच्चों को टॉप पर रखा गया। तब सुनील सांगवान ने कहा कि इसमें तत्कालीन मुख्यमंत्री हुड्डा का भतीजा भी शामिल था।

इस पर विपक्ष के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। महिपाल ढांडा ने विपक्ष के हंगामे पर कहा कि अब मिर्ची लग गई। स्पीकर ने उन्हें बैठने की हिदायत दी। 19 मार्च को फिर सदन की कार्यवाही में ओमप्रकाश यादव ने कहा कि सदन में इंस्पेक्टर भर्ती में गड़बड़ी का गंभीर मामला उठा था। मैं इस पर स्पष्ट जवाब चाहता हूं, नहीं तो मुझे सदन से वॉकआउट करना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : किसानों और केंद्र के बीच 4 मई को होगी निर्णायक बैठक