The ‘mask man’ of the farmers reversed their statement, saying that the farmers tortured and called the lie: किसानोंके ‘मास्क मैन’ ने पलटा अपना बयान, कहा किसानों ने प्रताड़ित कर बुलवाया झूठ

0
367

 नई दिल्ली। केंद्र सरकार के कृषि कानूनों केखिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने शुक्रवार की रात एक मीडिया प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी जिसमें किसान नेताओं ने एक मास्क मैन को सामने रखा। इस मास्क मैन ने दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाए थे। दिल्ली पुलिस द्वारा 26 जनवरी की किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान गोलियांचलाने की बात कही थी। अब इस मास्क मैन का चेहरा सामने आ गया है। एक वायरल वीडियो में ‘मास्क मैन’ ने अपना नाम योगेश सिंह बताते हुए कहा है कि वह अपनी जान बचाने के लिए किसानों के द्वारा दी गई एक स्क्रिप्ट पढ़ रहा था। हालांकि यह वीडियो कितना सही या गलत है इस पर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता क्योंकि पुलिस की ओर से इस वीडियो पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। यह नकाबपोश वायरल वीडियो में अपना नाम योगेश सिंह निवासी सोनीपत बता रहा है। इस युवक ने वीडियों में किसानों पर ही आरोप लगाया कि उसके साथ मारपीट की गईऔर उससेवह सब बोलने के लिए कहा गया जो किसानोंके साथ वह बोल रहा था। उसने किसानों पर आरोप लगाया कि उसे प्रताड़ित कर झूठ बुलवाया गया। योगेश ने बताया कि उसके साथ चार लड़के और पकड़े गए थे, जिनमें से एक का नाम सागर था और एक का नाम उसे पता नही। योगेश ने बताया कि 19 जनवरी को उसके मामा के बेटा हुआ था, इसके लिए वह डीटीसी बस से दिल्ली आया था। दिल्ली पुलिस ने नरेला से आगे पैदल जाने को कहा था। शाम साढ़े चार बजे मैं कुंडली पहुंचा तो मैंने किसानों से झूठ कहा कि वहां कोई लड़की छेड़ रहा था। इसके बाद उन्होंने मुझे पकड़ लिया और कैम्प में ले जाकर पैंट उतारकर ट्रॉली में उल्टा लटका कर बेल्टों से काफी मारा-पीटा। अगले दिन उन्होंने मुझसे कहा कि हम जो कहेंगे तुझे वही करना होगा, जिसके लिए मैंने हां कर दिया। इसके बाद उन्होंने मुझे खाना खिलाया और रात को दारू भी पिलाई और मेरी वीडियो बनाई। ं