The market fell marginally on Monday: बाजार में सोमवार को रही मामूली गिरावट

0
285

मुंबई। सोमवार को सप्ताह का पहला दिन बाजार के लिए कारोबार के लिहाज से ठीक-ठाक ही रहा। सोमवार को शेयर बाजार में मामूली गिरावट दर्ज की गई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 72.50 अंक यानी 0.18 फीसदी की गिरावट के बाद 40,284.19 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी 1.20 अंक यानी 0.01 फीसदी की गिरावट के बाद 11,894.25 के स्तर पर बंद हुआ। दिग्गज शेयरों में भारती एयरटेल, टाटा स्टील, यूपीएल, बीपीसीएल, सन फार्मा, जेएसडब्ल्यू स्टील, जी लिमिटेड, ग्रासिम और पावर ग्रिड के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं यस बैंक, बजाज आॅटो, ब्रिटानिया, एम एंड एम, हीरो मोटोकॉर्प, ओएनजीसी, नेस्ले इंडिया, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस और एशियन पेंट्स के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।