The market closed with a fall, the Sensex closed 129 points and the Nifty closed below 28.70: बाजार गिरावट केसाथ बंद हुआ, सेंसेक्स 129 अंक और निफ्टी 28.70 के नीचे बंद

0
297

नई दिल्ली। आज इस माह का और इस सप्ताह का भी अंतिम दिन रहा जो शेयार बाजार के लिए अच्छा नहींरहा। शुक्रवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। सेक्स 129.18 गिरकर 37,606.89 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 28.70 अंकोंगिरावट के साथ 11,073.45 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स में सबसे ज्यादा बढ़त सन फार्मा के शेयरों में देखी गई। आज यह 5.30 फीसद की तेजी के साथ 537 रुपये पर बंद हुआ। वहीं एसबीआई के पहली तिमाही के नतीजे बेहतर आने के कारण इसके शेयरों में करीब पौने तीन फीसद की तेजी देखने को मिली। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज का स्टॉक 1.83 फीसद नुकसान के साथ 2070 रुपये पर बंद हुआ। वहीं डॉलर में कमजोरी के रुख के बीच शुक्रवार को रुपया तीन पैसे की बढ़त के साथ 74.81 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।