Aaj Samaj (आज समाज),Dr. M.K.K Arya Model School,पानीपत: बुधवार को सेक्टर 18 हुडा पानीपत में डॉक्टर एम.के.के आर्य मॉडल स्कूल के प्रबंधक कमेटी द्वारा नए विद्यालय की नींव रखी गई। नींव पूजन के अवसर पर विद्यालय के प्रधान श्री संजीव कपूर , उपप्रबंधक ज्योति कपूर, कमेटी सदस्य प्रणव कपूर, बी.के.धर, मुख्य अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी विजेंद्र हुड्डा, ब्लॉक स्तरीय संचालक विक्रम सहरावत, प्रधानाचार्य मधुप परासर, शैक्षिक सलाहकार मंजू सेतिया, विद्यालय की भाषा व गतिविधि प्रभारी मीरा मारवाह, जसबीर, विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी दीपक गिरधर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आरंभ भूमि पूजन से हुआ तत्पश्चात नए विद्यालय की नींव रखी गई।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक कमेटी के मुख्य संजीव कपूर जी ने कहा कि विद्यालय एक विशिष्ट वातावरण की सृष्टि करते हैं, जिसमें बच्चों के व्यक्तित्व में शिष्टाचार, सहानुभूति, सामाजिकता, नैतिकता, सहयोग और सहकार जैसे वांछनीय गुणों का विकास होता है। हमारे नए विद्यालय को आधुनिक बुनियादी प्रणालियों के साथ बनाया जाएगा जिससे छात्रों को बेहतर शिक्षा की सुविधा मिल सके। विद्यालय में उचित संसाधन और तकनीकी सुविधाएं होंगी। जो छात्रों की शिक्षा को और अधिक सक्षम बनाती हैं। इस विद्यालय में समृद्ध शिक्षा परिवेश होगा जो छात्रों के लिए एक उत्साही शिक्षा परिवेश प्रदान कर उनके विकास में सहायक होता है। नवीन शैक्षिक दृष्टिकोण में नई शिक्षा दृष्टिकोण और पाठ्यक्रम होगा, जो छात्रों को वर्तमान की आवश्यकताओं के अनुसार तैयार करते हैं।
- Cyber Awareness Campaign: पुलिस ने चलाया साइबर जागरूकता अभियान
- Jannayak Janta Party ने करनाल विधानसभा उपचुनाव में राजेंद्र मदान को बनाया प्रत्याशी, मुख्यमंत्री नायब सैनी के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव
Connect With Us : Twitter Facebook