Punjab News : प्रदेश के प्रमुख बांध व बैराज करेंगे पर्यटकों को आकर्षित

0
80
Punjab News : प्रदेश के प्रमुख बांध व बैराज करेंगे पर्यटकों को आकर्षित
Punjab News : प्रदेश के प्रमुख बांध व बैराज करेंगे पर्यटकों को आकर्षित

सरकार ने तैयार की योजना, सुखना लेक की तर्ज पर होंगे विकसित

Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़ : प्रदेश सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसी के चलते सरकार ऐसे अनेक ऐतिहासिक व सांस्कृतिक स्थलों की कायाकल्प कर रही है ताकि देश व विदेश से आने वाले पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके । इसी के चलते सरकार ने एक अहम फैसला लेते हुए प्रदेश के सभी बांधों व बैराजों में चंडीगढ़ सुखना लेक की तरह विकसित करने और उनमें बोटिंग शुरू करने का फैसला लिया है।

सरकार ने पंजाब जल संसाधन प्रबंधन और विकास निगम को इसका काम सौंपा है और विभाग ने पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर काम भी शुरू कर दिया है। यह जानकारी कृष्ण कुमार, प्रमुख सचिव, जल संसाधन विभाग ने देते हुए बताया कि रोपड़ हेड वर्क्स से इस परियोजना की शुरुआत की जा रही है।

योजना के तहत इन शहरों को चुना गया

कृष्ण कुमार ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने सभी बांधों व बैराज में इस योजना को शुरू करने का फैसला लिया है। साथ ही इसका काम भी जल संसाधन विभाग को सौंप दिया है। इसकी एक फिजिबिलिटी रिपोर्ट भी तैयार की गई है, जिसके बाद ही रोपड़, होशियारपुर, फतेहगढ़ साहिब, अमृतसर व पटियाला को इसके लिए चुना गया है। इन शहरों में जितने बांध व बैराज आते हैं, उनमें बोटिंग गतिविधियां शुरू करने का फैसला लिया गया है।

वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी पर भी होगा फोकस

कृष्ण कुमार ने बताया कि सरकार का फोकस प्रदेश में पर्यटन को अधिक से अधिक विकसित करना है ताकि इस क्षेत्र  को बढ़वा मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकार ने इन जलाशयों में बोटिंग के साथ ही वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी बढ़ाने पर भी जोर दिया है। इसे लेकर विभाग की एक बैठक भी हुई थी, जिसमें चर्चा हुई थी कि प्रदेश के अलग-अलग जिलों से प्रदेश के लोग चंडीगढ़ सुखना लेक घूमने के लिए आते हैं, जबकि इन जिलों में बोटिंग के साथ ही पर्यटन गतिविधियां बढ़ाने की अपार संभावनाएं हैं, जिन पर काम करने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें : Ratan Tata : रतन टाटा की जिंदगी से जुड़े कुछ अनसुने किस्से

ये भी पढ़ें : Ratan Tata Networth : सादगी की मिसाल थे अरबों रुपए की संपत्ति के मालिक रतन टाटा