- शहर को यू टी चण्डीगढ की तरह साफ-सुथरा बनाना उनकी प्राथमिकता: उपायुक्त
- उपायुक्त ने अधिकारियों को शहर को साफ-सुथरा रखने के दिए निर्देश
- ट्रैफिक नियमों को सखताई से लागू करने के लिए प्रशासन कर रहा कार्य
Aaj Samaj (आज समाज),The Main Road Will Be Equipped With Night Vision Cameras,पानीपत : आने वाले समय में शहर से गुजरने वाले यात्रियों को ट्रैफिक नियमों का सखताई से पालन करना पड़ेगा। यूटी चण्डीगढ की तरह मुख्य मार्ग को नाईट विजन कैमरों से युक्त किया जाएगा। इस कार्य को शीघ्रता से पूरा करने के प्रयास किए जा रहे हैं। यह बात उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने जिला सचिवालय में आयोजित एक बैठक के दौरान कही। उपायुक्त ने बताया कि औद्योगिक नगरी को हर दृष्टिïकोण के तहत मजबूत किया जाएगा। नाईट विजन कैमरों के अस्तित्व में आने के बाद अपराध पर अकुंश लगेगा व चोरी की घटनाओं पर पूरी तरह से लगाम कसी जाएगी। उपायुक्त ने बताया कि शहर को साफ-सुथरा रखना उनकी प्राथमिकता है। इसको लेकर समय-समय पर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। वे स्वयं शहर का कई बार निरीक्षण भी करते हैं व जहां खामियां नजर आती हैं उन्हें दुरूस्त करने का प्रयास भी करते हैं।
जन समस्याओं को गंभीरता से लें
उपायुक्त ने बताया कि उन्होंने अपना पर्सनल मोबाईल नम्बर भी आम नागरिक को उपलब्ध कराया हुआ है, ताकि किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर उसका समाधान किया जा सके। उपायुक्त ने बताया कि वे स्वयं भी 11 से 1 बजे तक कार्यालय में उपलब्ध होकर जन समस्याओं की सुनवाई करते हैं व उनका मौके पर ही निदान करते हैं। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जन समस्याओं को गंभीरता से लें व जो मुमकीन समस्याएं हैं, उनका मौके पर निदान करें। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत, अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा, नगराधीश राजेश सोनी, एसडीएम मनदीप सिंह, एसडीएम समालखा अमित कुमार, डीडीपीओ सुमित चौधरी, डीएसपी धर्मबीर खर्ब, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जयंत आहूजा के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 15 November 2023 : कल गणपति इन राशियों के लिए लाएं सुनहरा दिन, मिलेगा लाभ
यह भी पढ़ें : Two Accused Of Murder Arrested : सुआ मारकर हत्या करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार