Himachal News : जाइका वानिकी परियोजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिकी में सुधार

0
96
जाइका वानिकी परियोजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिकी में सुधार
जाइका वानिकी परियोजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिकी में सुधार
शिमला में आयोजित कार्यशाला में बोले जाइका वानिकी परियोजना के सीपीडी रस्तोगी
Himachal News(आज समाज) शिमला। जाइका वानिकी परियोजना के मुख्य परियोजना निदेशक समीर रस्तोगी ने सभी प्रतिनिधियों को आजीविका में और अधिक सुधार करने बारे बहुमुल्य सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह के प्रतिनिधि ही वानिकी परियोजना का अपना ब्रांड हिम ट्रेडिशन के ब्रांड एम्बेसडर हैं। उन्होंने उत्पादों की बेहतरीन मार्केटिंग के लिए ‘5 पी’ यानी ‘प्रोडक्ट, प्राइज, प्रोमोशन, पोजिशनिंग और पैकेजिंग’ का पाठ पढ़ाया। समीर रस्तोगी ने कहा कि परियोजना से जुड़े सभी स्वयं सहायता समूह तरह-तरह के प्राकृतिक उत्पाद तैयार कर ओपन मार्केट को टक्कर दे रहे हैं। जिसका आने वाले समय में अच्छे परिणाम सामने आएंगे।
आईआईईएसटी एंड एफ दिल्ली के डायरेक्टर रिलेशन अनिल शर्मा ने कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की। उन्होंने यहां उपस्थित प्रतिनिधियों को उत्पादों की अच्छी कमाई और बेहतरीन मार्केटिंग के टिप्स दिए। उन्होंने फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया, वेबसाइट और ब्रांडिंग की अहमियत के बारे अवगत करवाया। इस अवसर पर परियोजना के जैव विविधता विशेषज्ञ डा. एसके काप्टा, कार्यक्रम प्रबंधक विनोद शर्मा और विषय वस्तु विशेषज्ञ रीना शर्मा ने भी प्रतिनिधियों को संबोधित किया।