बॉलीवुड के महानायक और करोड़ों दिलों में दशकों तक रहने वाले अमिताभ और उनके बेटे अभिषेक बच्चन को कोरोना होने पर उनके लिए प्रर्थनाएं होने लगी। साख तौर पर अमिताभ ब च्चन के लिए तुरंत ही महामृत्युंजय मंत्र और यज्ञ होनेलगा। कोलकाता में बॉलीवुड के सुपरस्टार और उनके परिवार के लिए यज्ञ शुरु हुऔर तब तक चलेगा जब तक सुपर स्टार अमिताभ परिवार ठीक नहीं हो जाते हैं तब तक यज्ञ जारी रहेगा। बता देंअमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के बाद ऐश्वर्या और आराध्या भी कोरोना पॉजिटिव पाई गईंथी जबकि जया बच्चन की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। अस्पताल के एक सूत्र ने बताया, अमिताभ आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं। मौजूदा समय में इन्हें गहन इलाज की जरूरत नहीं है। अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिनेता अभिषेक बच्चन की हालत स्थिर है।
वहीं अमिताभ बच्चन ने कहा कि इस कठिन समय में उनके परिवार को मिल रहे इतना प्यार और उनके लिए की जा रही दुआओं से वह ह्यह्यअभिभूत” हैं. अमिताभ (77) और अभिषेक (44) नानावती अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में हैं. इन दोनों ने ट्विटर पर 11 जुलाई को संक्रमण होने की पुष्टि की थी. अमिताभ ने ट्वीट किया, ह्यह्यआपकी प्रार्थना एवं शुभेच्छाओं की बारिश ने प्यार के सभी बांधों को तोड़ दिया है। मेरे पृथक-वास के अंधेरे को आप सबने जिस तरह से रोशन किया है, उसकी व्याख्या मैं नहीं कर सकता हूं.” हर किसी को व्यक्तिगत रूप से धन्यवाद नहीं दे सकते हैं, लेकिन उनके और उनके परिवार के लिए जिस तरह से प्यार और शुभकामनाएं उमड़ रही हैं उससे वह अभिभूत हैं. उन्होंने कहा, मैं आपको नमन करता हूं.”
Bhojpuri Song : भोजपुरी सिनेमा में पवन सिंह (Pawan Singh) और अक्षरा सिंह (Akshara Singh)…
Chandigarh News: शहर में यातायात जाम की समस्या दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है।…
Chandigarh News: सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 45, चण्डीगढ़ में आज 21वां स्थापना दिवस धूमधाम से…
Bhojpuri Song: भोजपुरी एक्ट्रेस खेसारी लाल यादव करोड़ों दिलों की धड़कन है। खेसारी लाल यादव…
Chandigarh News: चंडीगढ़ केन्द्र शासित प्रदेश के उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने उप-पंजीयक कार्यालय में…
Chandigarh News: लुधियाना : केबलवन : , पंजाबी OTT प्लेटफार्म, ने अपनी बहुप्रतीक्षित ओरिजिनल फिल्म…