The magnate thanked his loved ones, said – overwhelmed by getting so much love: महानायक ने किया अपने चाहने वालों का धन्यवाद, कहा- इतना अधिक प्यार मिलने से अभिभूत

0
425
Amitabh Bachchan with Abhishek Bachchan After The Press Confarance at their resident. Aishwariya Rai Bachchan was discharged from the Seven Hills Hospital on Tuesday. *** Local Caption *** "Amitabh Bachchan with Abhishek Bachchan After The Press Confarance at their resident. Aishwariya Rai Bachchan was discharged from the Seven Hills Hospital on Tuesday. Express Photos by Pradip Das , Mumbai, 22/11/11."

बॉलीवुड के महानायक और करोड़ों दिलों में दशकों तक रहने वाले अमिताभ और उनके बेटे अभिषेक बच्चन को कोरोना होने पर उनके लिए प्रर्थनाएं होने लगी। साख तौर पर अमिताभ ब च्चन के लिए तुरंत ही महामृत्युंजय मंत्र और यज्ञ होनेलगा। कोलकाता में बॉलीवुड के सुपरस्टार और उनके परिवार के लिए यज्ञ शुरु हुऔर तब तक चलेगा जब तक सुपर स्टार अमिताभ परिवार ठीक नहीं हो जाते हैं तब तक यज्ञ जारी रहेगा। बता देंअमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के बाद ऐश्वर्या और आराध्या भी कोरोना पॉजिटिव पाई गईंथी जबकि जया बच्चन की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। अस्पताल के एक सूत्र ने बताया, अमिताभ आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं। मौजूदा समय में इन्हें गहन इलाज की जरूरत नहीं है। अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिनेता अभिषेक बच्चन की हालत स्थिर है।

वहीं अमिताभ बच्चन ने कहा कि इस कठिन समय में उनके परिवार को मिल रहे इतना प्यार और उनके लिए की जा रही दुआओं से वह ह्यह्यअभिभूत” हैं. अमिताभ (77) और अभिषेक (44) नानावती अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में हैं. इन दोनों ने ट्विटर पर 11 जुलाई को संक्रमण होने की पुष्टि की थी. अमिताभ ने ट्वीट किया, ह्यह्यआपकी प्रार्थना एवं शुभेच्छाओं की बारिश ने प्यार के सभी बांधों को तोड़ दिया है। मेरे पृथक-वास के अंधेरे को आप सबने जिस तरह से रोशन किया है, उसकी व्याख्या मैं नहीं कर सकता हूं.” हर किसी को व्यक्तिगत रूप से धन्यवाद नहीं दे सकते हैं, लेकिन उनके और उनके परिवार के लिए जिस तरह से प्यार और शुभकामनाएं उमड़ रही हैं उससे वह अभिभूत हैं. उन्होंने कहा, मैं आपको नमन करता हूं.”