बॉलीवुड के महानायक और करोड़ों दिलों में दशकों तक रहने वाले अमिताभ और उनके बेटे अभिषेक बच्चन को कोरोना होने पर उनके लिए प्रर्थनाएं होने लगी। साख तौर पर अमिताभ ब च्चन के लिए तुरंत ही महामृत्युंजय मंत्र और यज्ञ होनेलगा। कोलकाता में बॉलीवुड के सुपरस्टार और उनके परिवार के लिए यज्ञ शुरु हुऔर तब तक चलेगा जब तक सुपर स्टार अमिताभ परिवार ठीक नहीं हो जाते हैं तब तक यज्ञ जारी रहेगा। बता देंअमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के बाद ऐश्वर्या और आराध्या भी कोरोना पॉजिटिव पाई गईंथी जबकि जया बच्चन की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। अस्पताल के एक सूत्र ने बताया, अमिताभ आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं। मौजूदा समय में इन्हें गहन इलाज की जरूरत नहीं है। अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिनेता अभिषेक बच्चन की हालत स्थिर है।
T 3593 –
प्रार्थनाओं, सद भावनाओं की मूसलाधार बारिश ने
स्नेह रूपी बंधन का बांध तोड़ दिया है ;
बह गया, तर कर दिया मुझे इस अपार प्यार ने,
मेरे एकाकी पन के अंधेरे को जो तुमने,
प्रज्वलित कर दिया है
व्यक्तिगत आभार मैं व्यक्त न कर पाउँगा ,
बस शीश झुकाके नत मस्तक हूँ मैं ?— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 13, 2020
वहीं अमिताभ बच्चन ने कहा कि इस कठिन समय में उनके परिवार को मिल रहे इतना प्यार और उनके लिए की जा रही दुआओं से वह ह्यह्यअभिभूत” हैं. अमिताभ (77) और अभिषेक (44) नानावती अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में हैं. इन दोनों ने ट्विटर पर 11 जुलाई को संक्रमण होने की पुष्टि की थी. अमिताभ ने ट्वीट किया, ह्यह्यआपकी प्रार्थना एवं शुभेच्छाओं की बारिश ने प्यार के सभी बांधों को तोड़ दिया है। मेरे पृथक-वास के अंधेरे को आप सबने जिस तरह से रोशन किया है, उसकी व्याख्या मैं नहीं कर सकता हूं.” हर किसी को व्यक्तिगत रूप से धन्यवाद नहीं दे सकते हैं, लेकिन उनके और उनके परिवार के लिए जिस तरह से प्यार और शुभकामनाएं उमड़ रही हैं उससे वह अभिभूत हैं. उन्होंने कहा, मैं आपको नमन करता हूं.”