The Lok Sabha remembers the valor and sacrifice of soldiers on Kargil Vijay Diwas: करगिल विजय दिवस पर लोकसभा ने जवानों के शौर्य और बलिदान को याद किया

0
243

नयी दिल्ली। करगिल युद्ध में विजय के 20 साल पूरा होने के अवसर पर लोकसभा ने शुक्रवार को जवानों के शौर्य और बलिदान को याद किया। सदन की कार्यवाही आरंभ होने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि 1999 में आज के ही दिन हमारे जवानों ने अपने शौर्य और बहादुरी का परिचय देते हुए पाकिस्तान के सैनिकों एवं घुसपैठियों को खदेड़ दिया था। उन्होंने कहा कि करगिल विजय दिवस के मौके पर यह सदन देश को बधाई देता है और अपने जवानों के शौर्य और पराक्रम को याद करता है। सदन में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि 20 साल पहले हमारे जवानों ने जिस बहादुरी का परिचय दिया उस पर पूरे देश को गर्व है। इस युद्ध के समय में देश के हर घर में इसकी चर्चा थी। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि इस सत्र में करगिल युद्ध में हमारे जवानों की विजय पर एक चर्चा कराई जाए। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि करगिल युद्ध के 20 साल पूरा हो गए और इस मौके पर देश में कई विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। उन्होंने कहा कि हमारे जवानों के शौर्य, पराक्रम और शहादत को यह देश कभी भूल नहीं सकता। सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे।