Haryana Assembly Election: कल खुलेगा प्रत्याशियों की किस्मत का ताला

0
145
कल खुलेगा प्रत्याशियों की किस्मत का ताला
Haryana Assembly Election: कल खुलेगा प्रत्याशियों की किस्मत का ताला

मतगणना को लेकर तैयारियां पूरी
थ्रीलेयर सुरक्षा में स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर गत 5 अक्टूबर को वोटिंग हो चुकी है। ईवीएम को थ्रीलेयर सुरक्षा में स्ट्रांग रूम में रखा गया है। अब कल यानि की आठ अक्टूबर को स्ट्रांग रूम का ताला खुलते ही प्रत्याशियों की किस्मत का भी ताला खुलेगा। किसके सिर जीत का सेहरा बंधेगा और किस की हार होगी इसका फैसला भी कल ही होगा। चुनाव की घोषणा होने से लेकर और वोटिंग होने वाले दिन तक सभी प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में जमकर पसीना बहाया। जिसका फल सभी को मिल जाएगा।

गौरतलब है कि चुनाव प्रचार में किसी भी पाटी के उम्मीदवार ने कोई कसर नहीं छोड़ी। बढ़ चढ़कर प्रचार किया। अब जनता ने जो फैसला किया है। कल ईवीएम के खुलते ही सुना दिया जाएगा। अगले पांच साल के लिए किस दल की सरकार को जनता ने चुना है। किसे वह प्रदेश की बागडोर सौंपना चाहते है। कल करीब 12 बजे तक इसकी तस्वीर साफ हो जाएगी। सभी जिलों में प्रशासन की ओर से स्ट्रॉन्ग रूम की पुख्ता सुरक्षा के दावे किए गए हैं। स्ट्रॉन्ग रूम से ईवीएम अब 8 अक्टूबर को मतगणना के लिए ही निकाली जाएंगी। इसके साथ ही प्रशासन की ओर से मतगणना की भी सभी तैयारियां कर ली गई हैं।

आज होगी रिहर्सल

8 अक्टूबर को होने वाली मतगणना को लेकर आज रिहर्सल होगी। 53 स्ट्रॉन्ग रूमों में ईवीएम मशीनें रखी गई हैं। ईवीएम को सुरक्षित रखने के लिए थ्री लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पहली लेयर में सीआरपीएफ, दूसरी में आर्म्ड फोर्स और तीसरी लेयर में हरियाणा पुलिस के जवान हैं। साथ ही हर स्ट्रॉन्ग रूम पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है। विधानसभा चुनाव लड़ रहे विभिन्न पार्टियों के कैंडिडेट और इनके अधिकृत एजेंट भी कंट्रोल रूम में सीसीटीवी के जरिए पूरे हालात पर नजर रख रहे हैं। कई जिलों में तो कांग्रेस व अन्य दलों की ओर से ईवीएम की सुरक्षा को लेकर अपने स्तर पर भी प्रबंध किए गए हैं।

कांग्रेसियों ने डाला स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर डेरा

कुछ कैंडिडेट के वर्कर स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर ही टेंट लगा कर बैठ गए हैं। इसमें लाडवा से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी मेवा सिंह के वर्कर भी शामिल हैं। कैथल में स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर भी कांग्रेसियों ने डेरा डाला हुा हैं। कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकार के इशारे पर ईवीएम से छेड़छाड़ न हो, इसको लेकर वह स्ट्रॉन्ग रूम पर अपनी नजर रखे हुए हैं और पूरी तरह से चौकस हैं। हांलाकि कई जिलों में राजनीतिक दलों के वर्कर स्ट्रॉन्ग रूम के कंट्रोल रूम से ही काम चला रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Jani Master: दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद मशहूर कोरियोग्राफर जानी मास्टर का अवॉर्ड वापस लिया