8 बजे शुरू होगी, मतगणना, एग्जिट पोल में कांग्रेस को बहुमत
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: गत 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए हुई वोटिंग के बाद आज आठ अक्टूबर को नतीजे आएंगे। मतगणना सेंटरों पर मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। आज सुबह आठ बजे मतगणना शुरू होगी। मतगणना को लेकर प्रदेश के 22 जिलों में कुल 93 सेंटर बनाए गए है। वहीं 5 अक्टूबर को वोटिंग के बाद जारी किए गए एग्जिट पोल के आंकड़ों में कांग्रेस को बहुमत मिलता बताया गया है। अब यह आंकड़े कितने सही साबित होते है। इसका फैसला आज कुछ देर बाद ही आजा शुरू हो जाएगा। प्रत्याशियों का मतगणना केंद्रों पर पहुंचना शुरू हो गया है। बादशाहपुर, गुरुग्राम और पटौदी विधानसभा सीट की काउंटिंग के लिए 2-2 सेंटर और बाकी 87 सीटों के लिए एक-एक सेंटर बनाया गया है।
5 अक्टूबर को हुए चुनाव में प्रदेश में 67.90% फीसदी वोटिंग हुई है, जो पिछले चुनाव से 0.03% कम है। दरअसल, 2000 से 2019 तक हरियाणा में हुए 5 विधानसभा चुनाव में दो बार ऐसा हुआ, जब वोटिंग प्रतिशत गिरा या फिर उसमें 1% तक की मामूली बढ़ोतरी हुई। दोनों ही बार राज्य में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति बनी। उसका फायदा उस समय सत्ता में रही पार्टी को मिला। वहीं मतगणना से पहले प्रदेश के कार्यवाहक सीएम नायब सैनी ने कुरुक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर स्थित श्री दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की।
सब कर रहे सरकार बनाने के दावे
हरियाणा के कार्यवाहक सीएम नायब सैनी ने कहा कि हरियाणा में भाजपा की सरकार आएगी, पूर्ण बहुमत से आएगी। हमें पूर्ण विश्वास है, हमने हरियाणा को गति देने का काम किया है। वहीं पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जब से हमने चुनाव प्रचार शुरू किया है, तब से मैं कह रहा हूं कि कांग्रेस के पक्ष में लहर है। कांग्रेस प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। भाजपा जा रही है और कांग्रेस आ रही है। इनेलो महासचिव अभय चौटाला ने कहा कि ये जो एग्जिट पोल आता है, ये पुराने आंकड़े दिखाते हैं। एग्जिट पोल मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का भी आया था। वहां कांग्रेस की सरकार दिखाई थी, लेकिन बनी बीजेपी की सरकार। जो सरकार बनाने के दावे कर रहे हैं उनके दावे ध्वस्त हो जाएंगे।