नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
आरपीएस स्कूल खातोद के प्राथमिक विभाग में शनिवार को रैंप वॉक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में एलकेजी से दूसरी कक्षा तक के विद्यार्थियों ने आकर्षक परिधानों में अपनी-अपनी शानदार प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए संस्था प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर समय-समय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना आवश्यक है।
बच्चों की रैंप वॉक प्रस्तुति
उन्होंने बताया कि इस प्रकार की गतिविधियों का आयोजन करवाने में आरपीएस विद्यालय सदैव अग्रणी रहा है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर विद्यालय में एलकेजी से दूसरी तक के विद्यार्थियों के लिए रैंप वॉक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चों ने आकर्षण परिधानों में शानदार प्रस्तुतियां दी, जिन्हें सभी ने सराहा। प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने बच्चों को समय-समय पर आयोजित होने वाले इस प्रकार के कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया तथा रैंप वॉक के दौरान बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों की सराहना की।
ये भी पढ़ें : लोक अदालत में 9005 केसों का किया फैसला