यूपी के महोबा स्थित कबरई क्षेत्र के पहरा गांव में पत्थर खदान पर बारूद बिछा था जिस पर आकाशीय बिजली गिरनेकई श्रमिकों की जान चली गई। बिजली गिरने के कारण कई श्रमिकों के तुरंत ही चीथड़े उड़ गए। रेस्क्यू आॅपरेशन में तीन श्रमिकों के शव निकाल लिए गए। बताया जा रहा है कि अभी कई श्रमिकों के शव बड़े-बड़े पत्थरों के नीचे दबे हो सकते हैं। क्षेत्रीय नागरिकों ने बताया कि खादान मे ंदर्जन से अधिक श्रमिक काम कर रहे थे। पत्थर तोड़ने के लिए खदान पर बारूद बिछा दिया गया था। इससे पहले कि श्रमिकों को वहांसे हटाने के लिए एलर्ट किया जाता बारूद पर तेज बारिश के साथ बिजली गिर गई।अचानक हुए विस्फोट से वहां काम कर रहे कई मजदूर उसकी चपेट में आ गए और उनके चीथड़े उड़ गए। यह श्रमिक बड़े-बड़े पत्थरों के नीचे दब गए। पुलिस और प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंच गए और रेस्क्यू आॅपरेशन शुरू कराया।