Punjab CM News : नेता प्रतिपक्ष केवल सुर्खियों के लिए बयानबाजी कर रहे : मान

0
153
Punjab CM News : नेता प्रतिपक्ष केवल सुर्खियों के लिए बयानबाजी कर रहे : मान
Punjab CM News : नेता प्रतिपक्ष केवल सुर्खियों के लिए बयानबाजी कर रहे : मान

कहा, मीडिया का ध्यान अपनी तरफ खींचने के लिए ये लोग बार-बार करते हैं वॉकआउट

Punjab CM News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने गुरुवार को विधानसभा सत्र के दौरान कहा कि जो लोग सत्र में व्यवधान डालने के आदी हैं, वे मीडिया का ध्यान खींचने के लिए छोटे-मोटे मुद्दों पर अक्सर वॉकआउट कर देते हैं।

विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए भगवंत सिंह मान ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि विपक्ष 1999 से पर्यावरण के लिए काम कर रहे प्रसिद्ध पर्यावरण प्रेमी बाबा बलवीर सिंह सीचेवाल की साख पर सवाल उठा रहा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह बहुत गर्व की बात है कि 1975 के विश्व कप हॉकी की विजेता टीम विधानसभा की गैलरी में बैठी है।

संत सींचेवाल पिछले कई दशकों से सेवा की मिसाल बने

मुख्यमंत्री ने कहा कि संत सीचेवाल की डिग्रियों के बारे में सवाल उठाने वाले यह भूल गए हैं कि उनके अपने नेता राहुल गांधी के पास कैम्ब्रिज से डिग्री है, लेकिन उन्होंने देश के लिए कुछ भी भरोसेमंद नहीं किया। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने दून, सनावर या अन्य महंगी जगहों से डिग्रियां हासिल की हैं और राज्य के मुख्यमंत्री रहे, उन्होंने देश या राज्य के लिए कोई योगदान नहीं दिया। भगवंत सिंह मान ने कहा कि ये नेता यह भूल जाते हैं कि बिना किसी पेशेवर डिग्री के भी कोई व्यक्ति लोक सेवा का बेमिसाल काम कर सकता है और बाबा सीचेवाल इसका प्रत्यक्ष उदाहरण हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सच है कि संत सींचेवाल तालाबों के गंदे पानी को साफ कर सकते हैं, लेकिन वे इन नेताओं की गंदी मानसिकता को साफ नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनने की लालसा में विपक्षी नेता अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। भगवंत सिंह मान ने कहा कि बाबा सीचेवाल के काम को भारत के प्रसिद्ध राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने भी मान्यता दी थी।

कांग्रेस नेता अपने प्लेटफार्म पर हमें गालियां देते हैं

मुख्यमंत्री ने कहा कि फेसबुक का मालिक कॉलेज से ड्रॉपआउट है और उसके पास कोई डिग्री नहीं है, लेकिन कांग्रेस नेता उनके बनाए प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल हमें गालियां देने के लिए करते हैं। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि गैर-गंभीर कांग्रेस के एक हिस्से ने सत्र से वॉकआउट किया, जबकि कुछ अन्य सत्र में मौजूद रहे, जो यह दशार्ता है कि कांग्रेस बंटी हुई है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि जो लोग कहते हैं कि पंजाब की सरकार दिल्ली से चलाई जाती है, वे भूल जाते हैं कि उनके अपने काम राजस्थान, छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों से संचालित होते हैं।

ये भी पढ़ें : Punjab News : नशे के बड़े सौदागरों पर शिकंजा कसेगी पंजाब पुलिस : डीजीपी