Aaj Samaj, (आज समाज),The Latest Case Is Assandh Town Of Karnal,करनाल,4 मई, इशिका ठाकुर :
करनाल में लूट चोरी डकैती के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिसके चलते स्थानीय निवासी करनाल पुलिस पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं. पिछले 2 महीनों में कई बड़ी लूट व चोरी की वारदात करनाल में हो चुकी है लेकिन उसके बाद भी पुलिस अभी तक खाली हाथ है. जब पीड़ित परिवार पुलिस के पास जाते हैं तो पुलिस सिर्फ अपराधियों को पकड़ने के आश्वासन ही देती हुई दिखाई देती है. ताजा मामला करनाल जिले के असंध कस्बे से सामने आया है जहां पर बदमाशों ने एक परिवार को बंधक बनाकर उनके घर में बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है. आरोपी ने गन प्वाइंट पर परिवार से लाखों रुपए की नकदी व लाखों रुपए के आभूषण लूटे हैं. और मौके से फरार हो गए. पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.
लाखों रुपए के आभूषण व नकदी लूट कर हुए बदमाश फरार
जानकारी के अनुसार असंध कस्बे के दरबार कॉलोनी में रहने वाले दीपक मेहता के घर 4 बदमाशों ने गन पॉइंट पर लाखों रुपए की नगदी व लाखों रुपए के सोने के आभूषण लुटे हैं. पीड़ित दीपक मेहता ने बताया कि वह एक सुनार की दुकान चलाता है इसलिए उसके घर पर काफी लाखों रूपये के आभूषण रखे हुए थे. जिन को लूट कर चोर मौके से फरार हो गए. वही दीपक मेहता ने एक दुकान भी ली हुई थी जिसके रजिस्ट्री सोमवार को होनी थी उसके लिए लाखों रूपये भी घर पर रखे हुए थे पीड़ित दीपक मेहता ने बताया कि रात के समय वह अच्छे से अपने घर के मेन गेट को लॉक करके सोए थे. रात को करीब 2:00 चार हथियारबंद नकाबपोश उनके घर में घुस कर उनके बच्चों को बंदूक की नोक पर लेकर घर में रखे हुए लाखों रुपए कैश व सोने के आभूषण लूट कर मौके से फरार हो गए .
मेन गेट को काटकर की घर में एंट्री
पीड़ित ने बताया कि बदमाशों ने पहले मकान की छत के ऊपर से आने की कोशिश की लेकिन वहां पर सभी दरवाजे बंद होने के चलते वह अंदर दाखिल नहीं हो पाए , उसके बाद बदमाशों ने घर के मेन गेट जो लोहे का बना हुआ है उसको काट कर निकाल दिया और घर में एंट्री कर ली. परिवार सो रहा था एकदम से बदमाशों ने पहले मकान मालिक दीपक के कनपटी पर बंदूक रखी और उस को बाथरूम में लेकर गए उसके बाद लुटेरों ने दीपक मेहता की मां के हाथ-पांव बांध दिए , जब वह चिल्लाने लगे तो उन्होंने एकदम से उन पर बंदूक तान ली और कहने लगे कि अगर आवाज निकाली तो गोली मार देंगे. लेकिन जब वह एक बार फिर से विरोध करने लगे तो उन्होंने कहा कि अगर आवाज निकाली तो तुम्हारे बच्चों को अभी जान से मार देंगे. यह सुनकर परिवार शांत हो गया और फिर लुटेरे ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित ने बताया कि उन्होंने करीब 2 घंटे तक घर के अंदर रहकर लूट की घटना को अंजाम दिया. उन्होंने एक दुकान भी ली हुई थी जिसकी रजिस्ट्री सोमवार को होनी थी उसके लिए भी घर में काफी पैसे रखे हुए थे वह सब लेकर वह मौके से फरार हो गए.
दीपक मेहता पर किया तलवार से वार
दीपक मेहता ने बताया कि घर से सब कुछ लूट लेने के बाद जब वह वहां से जाने लगे तब जाते-जाते दीपक मेहता के सिर पर उन्होंने तलवार से वार किया जिसमें दीपक मेहता घायल हो गए. दीपक मेहता को घायल करने के बाद और लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद है बदमाश वहां से फरार हो गए जिसके बाद दीपक को घायल अवस्था में हॉस्पिटल में ले जाया गया जहां पर उसका इलाज किया गया. वहीं इस घटना से जहां परिवार सदमे में है तो वही आसपास के लोग भी डरे हुए हैं.
पुलिस जांच में जुटी
असंध थाना प्रभारी बलजीत सिंह ने बताया कि पुलिस को जैसे ही लूट की घटना के बारे में पता चला पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर जांच शुरू की, मौके पर सीआईए की टीम व एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया, जिन्होंने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं. आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम देने के लिए घर का गेट काटने के लिए जिस कटर का इस्तेमाल किया था उसको मौके से बरामद किया है वहीं कुछ जिंदा कारतूस भी आरोपी छोड़कर फरार हुए थे जिनको भी पुलिस के द्वारा कब्जे में ले लिया गया है. जानकारी के बदमाश घर से लाखों रुपए के गहने व नकदी लेकर फरार हुए हैं . पुलिस के द्वारा पीड़ित के बयान दर्ज कर लिए गए हैं. वहीं आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपियों को जल्दी से जल्दी पकड़ा जा सके.