नम आंखों से दी शहीद को अंतिम विदाई

0
489

आज समाज डिजिटल, कपूरथला:

देशभूमि की रक्षा करते समय शहादत का जाम पीने वाले शहीद जसविंदर सिंह का पार्थिक शरीर बुधवार सुबह जब उसके गांव माना तलवंडी पहुंचा तो चारों तरफ चीख पुकार मच गई। हर कोई शहीद की आखिरी झलक पाने को बेताब था। उधर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। शहीद की पत्नी और मां बार-बार बेहोश हो रहीं थी। हर किसी की आंख नम थी तो सीने में देशभक्ति का जोश हिलोरे ले रहा था। हर किसी को यह दुख था कि उन्होंने अपना होनहार साथी खो दिया है तो गर्व इस बात का था कि वह देश के लिए शहीद हुआ है।

11 अक्टूबर को पूंछ में हुआ था शहीद (Last Farewell To Martyr)

11 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के पूंछ सेक्टर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए भारतीय सेना के पांच जवान शहीद हुए थे। कपूरथला के गांव माना तलवंडी का जसविंदर सिंह भी उनमें से एक था। शहीद की पत्नी सुखप्रीत कौर ने बताया कि शहादत से एक दिन पहले ही उन्होंने कहा था कि वह दो दिन बाद घर आएंगे और 15 दिन की छुट्टी ली थी।

पोते को भी भेजूंगी सेना में (Last Farewell To Martyr)

शहीद की मां मनजीत कौर का हाल तो किसी से देखा न गया। आंखों में आंसू लिए मनजीत कौर ने बताया कि मेरा जसविंद्र ही सारा परिवार चलाता था। जसविंदर के साथ जिन लोगों की जान गई है, वे भी मेरे बेटे जैसे थे। हमारे पास न तो जमीन है और न ही संपत्ति। अब हम क्या करेंगे? जब मेरा पोता बड़ा हो जाएगा तो मैं उसे सेना में भर्ती के लिए भेजूंगी। इस दौरान भुलत्थ विधायक सुखपाल सिंह खैरा, एसजीपीसी अध्यक्ष बीबी जागीर कौर, डीसी दीप्ति उप्पल, एसपी रमणीस चौधरी, डीएसपी भुल्तथ अमरीक सिंह चाहल व अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी गांव में मौजूद हैं।