The Last Color directed by MasterShef Vikal Khanna in Melbourne will be the IFFM: मेलर्बन में मास्टरशेफ विकास खन्ना की निर्देशित पहली फिल्म ‘द लास्ट कलर’ का होगा आईएफएफएम 2019 में प्रीमियर

0
748

मुंबई। बॉलिवुड अभिनेत्री नीना गुप्ता ने हाल ही में रिलीज हुई अपनी फिल्म बधाई हो अपनी बेहतरीन अदाकारी से जो धमाल मचाया है वही धमाल वो अब वो अब आस्ट्रेलिया के मेलर्बन शहर में मचाने वाली हैं। अमेरिकी-भारतीय शैफ विकास खन्ना अपनी पहली फिल्म ‘द लास्ट कलर’ को इस साल इंडियन फिल्म फे स्टिवल आॅफ मेलर्बन में प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म में मुख्य भुमिका नीना गुप्ता ने निभाई है। फिल्म में नीना गुप्ता द्वारा एक विधवा महिला की भूमिका निभाई गई है, जो वाराणसी के वृंदावन में विधवा महिलाओं के लिए निर्धारित वर्षों पुरानी परंपराओं में जकड़ी हैं। इस बीच 9साल की बच्ची जिसकी भूमिका अक्सा सिद्दिकी ने निभाई है, की नीना के साथ दोस्ती होती है और इसके बाद वह उसके जीवन में रंग भरने का संकल्प लेती है। ।फिल्म विकास खन्ना की अपनी खुद की पुस्तक द लास्ट कलर पर आधारित है, जिसने उन्हें फिल्म निर्देशित करने का एक आदर्श विकल्प प्रदान करने के साथ ही इसका मार्ग भी प्रशस्त किया।