करनाल : साहब जी! इस टूटी जर्जर सड़क को भी करवा दो ठीक  

0
464
karnal 1
karnal 1

प्रवीण वालिया, करनाल :
करनाल और कैथल के बीच करनाल जिले का अंतिम और महत्वपूर्ण गांव चौर कारसा प्रशासन, लोकनिर्माण और पंचायती विभाग के अफसरों की अनदेखी का शिकार हो रहा है। यहां पर पानी की निकासी का प्रबंध नहीं होने के कारण यहां की मुख्य सड़क कई जगह से टूट चुकी है। यह सड़क कैथल और करनाल को जोड़ती है। यहां पर पानी भरा हुआ है। असंध एसडीएम और करनाल डीसी को कई बार आवेदन करने के बाद भी अभी तक कोई कोई कार्रवाई नहीं की गई हैं। कैथल और पुंडरी ढांड से पानीपत और दिल्ली जाने वाले निजी वाहन चालकों के लिए एक मुख्य रास्ता है। जहां पर पानी का भराव हो जाता है। वहां से पांच सौ मीटर दूर नहरी विभाग की ड्रेन है। इसके अलावा 250 मीटर दूर ड्रैनेज सिस्टम का नाला है।

इसके बाद भी अधिकारियों ने पानी की निकासी के लिए किसी प्रकार के प्रबंध नहीं किए हैं। गांव वालों ने बताया कि यहां पर 50 से 60 मकानों में रहने वाले लोग इसके कारण दुखी हैं। पानी की निकासी नहीं होने के कारण यहां पर सड़क टूट जाती है। यहां पर पिछले कई दिनों से पानी भरा हुआ है। सड़क टूटी पड़ी है। यहां पर रहने वाले लोगों का कहना है कि सड़क बनाने वाली एजेंसियों को सड़क बनाने से पहले पानी की निकासी का प्रबंध करना चाहिए। लेकिन आज तक ऐसा नहीं हुआ। गांव वालों ने इस मामले में अफसरों के आगे भी गुहार लगाई हैं लेकिन इस तरफ किसी का ध्यान नहीं गया है। आज गांव के लोग डीसी निशांत यादव के पास गुहार लेकर पहुंचे। उन्होंने डीसी को वास्तविकता से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि गांव वालों का जीना मुहाल हो रहा है। डीसी ने उचित कार्रवाई का  भरोसा दिलाया। इस अवसर पर  राम कुमार, राजेंद्र सिंह, सुकेश सिंह , रविंदर सिंह आदि मौजूद रहे।