The lack of hotels may fall in the Olympics, considering ‘floating hotels’: ओलंपिक में पड़ सकती है होटलों की कमी, ‘तैरते होटलों’ पर विचार कर सकता है तोक्यो

0
302

योकोहामा। अगले साल होने वाले ओलंपिक खेलों के दौरान तोक्यो में होटलों की कमी पड़ सकती है जिसके मद्देनजर क्रूस जहाजों को पानी पर ‘तैरते होटलों ’ में बदला जा सकता है । ओलंपिक को देखते हुए जबर्दस्त निर्माण कार्य के बावजूद तोक्यो में 14000 कमरे कम पड़ सकते हैं । स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि बड़े बड़े जहाजों को अस्थायी रूप से होटलों में बदला जा सकता है । जापान की सबसे बड़ी ट्रैवल एजेंसी जेटीबी ने ओलंपिक के दौरान 1011 केबिन का ‘सन प्रिंसेस’ जहाज बुक रखा है जिसमें जकुजी से लेकर थिएटर तक सब कुछ है । एजेंसी ओलंपिक स्पर्धाओं के टिकटों के साथ पैकेज का प्रस्ताव दे रही है लेकिन ये सस्ते नहीं हैं । बालकनी के साथ एक कमरे का दो रात का किराया 1850 डालर है जिसके साथ ओलंपिक फुटबाल मैच के टिकट मिल रहे हैं । वहीं 50 स्कवेयर मीटर के सुएट का दो रात का किराया 6700 डालर है जिसके साथ बेसबाल के टिकट मिलेंगे । एजेंसी के तोक्यो 2020 प्रोजेक्ट प्रमुख मिनोरू कुज ने कहा ,‘‘ हमें पता है कि अच्छे होटलों की कमी रहेगी और हमारे पैकेज की मांग भी बढेगी ।’’