पानीपत के जौरासी गांव का रहने वाला था भल्ला
Sonipat Crime News (आज समाज) सोनीपत: जिले के गांव हरसाना में सोमवार रात खेत में रह रहे दो मजदूरों के बीच झगड़ा हो गया। मजदूरों के बीच हुए झगड़े ने खुनी संघर्ष का रूप ले लिया। जिसमें एक मजदूर को उसके साथी मजदूर ने कस्सी से वार कर मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं आरोपी उसके शव को खेत में पड़ी पल्ली से ढक दिया। जब सुबह खेत का मालिक वहां पहुंचा तो आरोपी ने बताया कि हार्ट अटैक के कारण उसकी मौत हुई है। लेकिन शव से खून से लथपथ था। हत्या में प्रयोग की गई कस्सी भी घटना स्थल पर ही पड़ी थी। जिस पर खून लगा हुआ था। खेत मालिक ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए।

खेत के मालिक सुरेश ने बताया कि पानीपत के जौरासी गांव के रहने वाले भल्ला की उसके साथी ने कस्सी से वार कर हत्या की है। जबकि आरोपी ने बताया कि भल्ला मौत हार्ट अटैक से हुई है। बाद में सुरेश खेत में पहुंचा तो उसको कमरे में भल्ला का शव पल्ली से ढ़का हुआ मिला। शव खून से लथपथ था। पास में ही खून से सनी कस्सी रखी थी। इसके बाद वारदात की सूचना पुलिस को दी गई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेजा गया है। परिजनों के बयान के बाद पुलिस केस दर्ज करेगी।

आरोपी युवक फरार

जानकारी के मुताबिक, युवक ने भल्ला की हत्या कर दी, इस बात को छिपा लिया। सदर थाना सोनीपत के इंस्पेक्टर उमेश कुमार के अनुसार बताया कि भल्ला की हत्या कस्सी से वॉर करके की गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। भल्ला के परिजनों को सूचना दे दी गई है। फरार हुए युवक के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : बहू के नाजायज संबंधों से आहत मां बेटे ने निगला जहर, मौत