The kite that was cut in the running match, Warner caught, the audience said – Kai Po Che: चलते मैच में कटकर आई पतंग, वार्नर ने पकड़ी तो दर्शक बोले- काई पो चे

0
293

मुम्बई। भारत और आॅस्ट्रेलिया के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे मैच के दौरान अचानक कटी हुई पतंग ने मैच को कुछ समय के लिए रोक दिया। मकर संक्रांति के कारण महाराष्ट्र में पतंगबाजी के मुकाबले चल रहे हैं, ऐसे में एक कटी पतंग स्टेडियम में आ गई। भारतीय टीम तब अपनी पारी का 49वां ओवर खेल रही थी। सबसे पहले आॅस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने पतंग को पकड़ा और अंपायर के पास ले गए।
उधर, वार्नर ने जैसे ही पतंग पकड़ी, स्टेडियम में बैठे दर्शकों ने इस पर मजकर मजे लेने शुरू कर दिए। दर्शकों ने एक सुर में काई पो चे बोलना शुरू कर दिया। देखते-देखते सोशल मीडिया पर भी इसकी चर्चा शुरू हो गई। गुजरात में पतंगबाजी दौरान पतंग कटने पर जीतने वाली टीम काई पो चे बोलती है यानी हम जीत गए। यह शब्द पूरे भारत में प्रचलित है। इसका एक बड़ा कारण इस नाम पर बॉलीवुड मूवी भी बनना है। दरअसल, चेतन भगत के नावल पर सुशांत सिंह राजपूत स्टारर काई पो चे मूवी बनी थी जो बहुत प्रसिद्ध हुई थी।