The Kerala Story: लोगों को यह तय करने दीजिए फिल्म अच्छी है या बुरी : सीजेआई

0
246
The Kerala Story
लोगों को यह तय करने दीजिए फिल्म अच्छी है या बुरी : सीजेआई

Aaj Samaj (आज समाज), The Kerala Story, नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल सरकार फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर प्रतिबंध लगाए जाने को लेकर नाराजगी जताई है। सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ ने दोनों राज्यों की सरकारों को फटकार लगाते हुए कहा कि जब पूरे देश में फिल्म दिखाई जा रही है तो पश्चिम बंगाल में इस पर बैन क्यों लगाया गया है। उन्होंने कहा, क्यों न लोगों को तय करने दें कि फिल्म अच्छी है या बुरी।

पश्चिम बंगाल सरकार को नोटिस जारी

शीर्ष अदालत ने इसी के साथ पश्चिम बंगाल सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। कोर्ट ने फिल्म के निमार्ताओं की उस याचिका पर पश्चिम बंगाल सरकार को नोटिस जारी किया, जिसमें राज्य में फिल्म के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाने के पश्चिम बंगाल सरकार के फैसले को चुनौती दी गई है। सुप्रीम कोर्ट ने इसी के साथ तमिलनाडु सरकार को भी नोटिस जारी किया है।

पूरे देश में प्रदर्शित की जा रही है, बंगाल में प्रतिबंध क्यों

सीजेआई ने आगे कहा कि फिल्म पूरे देश में प्रदर्शित की जा रही है, लेकिन पश्चिम बंगाल में फिल्म पर प्रतिबंध क्यों लगाया है। सीजेआई ने सरकार से पूछा कि आप इस फिल्म को चलने क्यों नहीं देना चाहते हैं? फिल्म देश के विभिन्न हिस्सों में समान जनसांख्यिकीय प्रोफाइल के साथ चल रही है। बता दें कि पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने द केरल स्टोरी पर बैन लगा रखा है। राज्य सरकार का कहना है कि इस फिल्म से लोगों में गुस्सा उत्पन्न हो सकता है और प्रदेश में स्थिति बिगड़ सकती है।

यह भी पढ़ें : CBSE 12th Result 2023: सीबीआई 12वीं बोर्ड में इस वर्ष 87.33 फीसदी बच्चे पास

यह भी पढ़ें : 12 May Covid Update: कोरोना के 1580 नए मामले, 19 हजार से कम हुए सक्रिय केस

यह भी पढ़ें : Mastermind Azadveer Singh: अमृतपाल के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई से खफा होकर किए स्वर्ण मंदिर के पास धमाके

Connect With Us: Twitter Facebook