आज समाज डिजिटल, पानीपत:
The Kashmir Files : विधायक प्रमोद विज गुरुवार को मित्तल मेगा मॉल स्थित फन सिनेमा हॉल में कश्मीर पलायन का दर्द झेल रहे पानीपत निवासी कश्मीरी परिवारों व सांसद संजय भाटिया के साथ ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने पहुंचे। इस दौरान विधायक विज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह फिल्म कश्मीर में हुए नरसंहार पर आधारित है। यह फिल्म आने वाली पीढ़ियों को इस बात का सन्देश देती है कि हमारे कश्मीरी पंडित भाई-बहनों ने किस प्रकार की प्रताड़ना को सहा है। इसके बावजूद आज प्रतिष्ठित पदों, इंजिनियर, डॉक्टर, प्रोफेसर व प्रशासनिक पदों पर रह कर नाम कमाया है। The Kashmir Files
अभिनेता अनुपम खेर का अभिनय सराहनीय The Kashmir Files
विधायक विज ने बताया कि इस फिल्म के मुख्य किरदार अभिनेता अनुपम खेर का अभिनय सराहनीय है। उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि कैसे पूर्व की सरकारों ने इस दर्द के बारे में बात नहीं की, देश को इसके बारे में साजिश के तहत इस दुखद सच को सामने नहीं आने दिया एवं वर्षों तक अपनी दृष्टि से इन्हें अनदेखा रखा। The Kashmir Files उन्होंने निर्माता एवं निर्देशक विवेक अग्निहोत्री, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर और दर्शन का धन्यवाद किया कि उन्होंने अमानवीय वास्तविकता को दुनिया के सामने लाने का साहस किया। जिस तरह से कुछ लोगों को इस फिल्म के माध्यम से सच्चाई सामने आने पर डर लग रहा है, अगर यही डर उन्हें व उनकी जमात को यह पाप करते हुए लगा होता तो आज हमारे भाई-बहनों को यह दुःख नहीं देखना पड़ता। The Kashmir Files