आज समाज डिजिटल, पानीपत:
The Kashmir Files: पाश्चात्य की और कि दौड़ की होड़ में हम अपने सनातन मूल्यों व परम्पराओ को भूल रहे है। हमे अपने बच्चों को संस्कार देने चाहिए उनको महापुरुषों की वीरता की गाथाएं सुनानी चाहिए। ये शब्द प्राध्यापक सारिका ने मित्तल मेघा माल के बाहर वैदिक परिवार संस्था के सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कही। बता दे की आज वैदिक परिवार संस्था सामुहिक तौर पर सेक्टर 25 स्थित मित्तल मेगा माल में दा कश्मीर फाइल फ़िल्म देखी।
Read Also : घर में होगा सुख-समृद्धि का वास Happiness And Prosperity In House
अपने इतिहास का ज्ञान जरूरी
इस अवसर ओर संस्था के महासचिव डॉ राजबीर आर्य ने कहा कि इतिहास या तो हमें प्रेरणा देता है या भविष्य के प्रति सबक दोनों ही अवस्थाओं में अपने इतिहास का ज्ञान होना जरूरी है। डॉ राजबीर आर्य ने कहा कि ये फ़िल्म भले ही एक काले अध्याय को प्रदर्शित करती हो फिर भी भविष्य के सबक के लिए काले अध्याय जरूर जानने चाहिए। डॉ राजबीर आह्वान किया कि हम सब स्वयं ये फ़िल्म देखे व अपने परिवार को भी दिखाएं।
ये लोग रहे मौजूद The Kashmir Files
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के मीडिया कोऑर्डिनेटर रणदीप घनघस, वैदिक परिवार के अध्यक्ष डॉ. पवन बंसल, महासचिव डॉ. राजबीर आर्य, आशीष दुहन, सुरेश रावल, सत्यनारायण गुप्ता, पवन अरोड़ा, राजेश गर्ग, डॉ प्रेम आनंद, मोनिका दुहन, निर्मल आर्या आदि 125 लोगों ने मूवी देखी। The Kashmir Files
Read Also : हरिद्वार पर माता मनसा देवी के दर्शन न किए तो यात्रा अधूरी If You Dont see Mata Mansa Devi at Haridwar