सरकारों ने सच छुपाया, द कश्मीर फाइल ने खोला राज : निश्चल चौधरी The Kashmir File Revealed The Secret

0
444
The Kashmir File Revealed The Secret
The Kashmir File Revealed The Secret

The Kashmir File Revealed The Secret

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
The Kashmir File Revealed The Secret : भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा पदाधिकारियों की जगाधरी पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में ली गई बैठक जिसमें मुख्य रुप से जिले पदाधिकारी व मंडल अध्यक्ष रहे मौजूद। जिला अध्यक्ष पुनीत बिंदल ने बताया कि 23 मार्च को प्रदेश स्तर पर शहीदी दिवस मनाया जाएगा। जिसमे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के नेतृत्व में प्रदेश में मनाया जा रहा। आजादी का अमृत महोत्सव जिसके हर कार्यक्रमों में राष्ट्र को समर्पित भारत मां के वीर सपूतों को नमन कर श्रद्धांजलि देना युवाओं को राष्ट्र समर्पण को जागृत करना लक्ष्य है।

Also Read : अमरिंदर का बचाव करना मेरी गलती- पंजाब हार पर उठे सवाल तो मीटिंग में सोनिया बोलीं Mistake Of Defending Amarinder

नेतृत्व में युवाभारत की ओर अग्रसर

उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी ने बताया कि हमारा देश माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में युवाभारत की ओर अग्रसर है वर्तमान में चार राज्यों में ऐतिहासिक जीत ईसका प्रमाण है। पूरा विश्व भारत का लोहा मान चुका है पार्टी का हर कार्यकर्ता राष्ट्र निर्माण में अपना सहयोग कर रहा है। पिछली सरकारों ने देश के नागरिकों से कश्मीर का काला सच छिपाया था जिसे द काश्मीर फाइल में उजाग्रित किया गया है।

नया भारत बैठक में मौजूद रहे

राष्ट्रवादी नागरिकों ने इस फिल्म के प्रति प्रायोजित सारे संयंत्रों को धराशाई कर साबित किया है कि नया भारत बैठक में मुख्य रूप से मौजूद रहे भारतीय जनता पार्टी युवा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मोहित गेरा,युवा मोर्चा जिला महामंत्री अभिषेक अरोड़ा, जिला मीडिया प्रभारी जय प्रकाश कुमार,सचिव विक्रम राणा,आईटी प्रमुख दीपक कुमार एडवोकेट,मंडल अध्यक्ष मनीष शर्मा,राहुल गड़ी, पंकज चुग,सचिन पाल,अभिषेक कंबोज,चितरंजन सिंह,तरुण सिंह,वरुण शर्मा,संजीव रघुवंशी आदि मौजूद रहे।

The Kashmir File Revealed The Secret

Also Read : हकेवि व स्वदेशी स्वावलम्बन न्यास मिलकर करेंगे काम Self-Reliance

Also Read : हकेवि में मना होली मिलन समारोह Holi Get Together