Aaj Samaj (आज समाज),Chulkana Dham,पानीपत : पानीपत वासियों का सांझा निशान चुलकाना धाम के शिखर पर चढ़ाया गया। वृंदावन ट्रस्ट की ओर से अध्यक्ष राकेश बंसल, महासचिव हरीश बंसल ने कहा इस ध्वज को 25000 श्याम भक्तों ने स्पर्श किया था एवं अपनी भावनाएं इस ध्वज के माध्यम से श्याम बाबा को भेजी थी। इस श्याम ध्वजा को वृंदावन ट्रस्ट के ट्रस्टी आशीष गर्ग, यीशु गोयल, गोरस बंसल सारे रास्ते में लगभग 25000 श्याम प्रेमियों को स्पर्श करवाया और और उसके बाद बड़े ध्वज के साथ सभी श्याम प्रेमियों ने सेल्फी खिंचवाई वृंदावन ट्रस्ट के संरक्षक विकास गोयल ने कहा कि खाटू राजस्थान में सूरजगढ़ का ध्वज लहराया जाता है।

जबकि चुलकाना धाम में पानीपत का ध्वज लहराया जाता है। विकास गोयल ने कहा कि इस परंपरा का निर्वाह मनोज सिंगला नादे वालों ने अपने कर कमलों से किया। वृंदावन ट्रस्ट पानीपत में मनोज सिंगला को यह दायित्व सौंपा था। उन्होंने अपने परिवार की परंपराओं का अनुकरण करते हुए बखूबी से दायित्व निभाया मंदिर समिति के प्रधान रोशन लाल छौक्कर ने कहा कि सूरजगढ़ और खाटू पानीपत और चुलकाना यह जुड़ा हुआ समीकरण है। ज्ञातव्य है कि पानीपत वासियों ने ही वर्षों पहले चुलकाना के मंदिर का एवं तालाब का नवनिर्माण करवाया था, आज पानीपत  वासी लाखों की तादाद में चुलकाना धाम से जुड़े हुए हैं। वृंदावन ट्रस्ट रजिस्टर्ड के माध्यम से 25000 भक्तों ने गत रविवार को दर्शन भी किए थे और वृंदावन ट्रस्ट 20 तारीख को होने वाले आयोजन के लिए भी आवश्यक प्रयास कर रहा है।