पंकज सोनी, भिवानी:
गांव हालुवास में हिन्दुस्तान जनकल्याण आॅग्रेनाइजेशन की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कौशिक हालुवासिया के निवास स्थान पर आयोजित की गई। केन्द्र सरकार से •ाारतीय स•ाी हवाई जहाजों की विंग्स और बॉडी वी.टी. से शुरू होने वाला नाम प्रमुखता से लिखा होता है। जोकि हमारी आजादी पर प्रश्रचिन्ह लगाता है। इस वी.टी को हटाया जाए। अनिल कौशिक हालुवासिया ने बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि वी.टी आखिर है क्या? उन्होंने बताया कि देश के ज्यादातर लोगों व देश की सरकार को यातो पत्ता नहीं है या फिर इस तरफ ध्यान नहीं दिया है। उन्होंने बताया कि वी.टी के बारे में उपस्थित सदस्यों से बातचीत की तो उन्हें •ाी नहीं पता था की वी.टी क्या है। उन्होंने बताया कि दो अक्षर का यह शब्द बताता है कि किस तरह से हम 74 वर्षों से गुलामी के एक प्रतिक को हम ढो रहे हैं और दुनिया को •ाी बता रहे हैं कि वी.टी का मतल्ब है वाईसराय टैरीटोरी (वाईसराय का इलाका)। उन्होंने बताया कि क्या होता है दो अक्षरों के वी.टी कोड का मतल्ब..। अंतर्राष्ट्रीय नियमों के मुताबिक हर हवाई जहाज के उपर यह प्रमुखता से लिखा होना चाहिए वे वह किस देश का विमान है। उसकी पहचान क्या है? ये रजिस्ट्रेशन कोड 5 अक्षरों का होता है। पहले दो अक्षर देश का कोड होता है और उसके बाद के अक्षर ये दिखाते हैं कि हवाई जाहज का मालिक कौनसी कपंनी से है। उन्होंने कहा कि देश को कोड इंट्रनेशनल सिविल एविएशन आॅग्रेनाईजेशन (आईसीओए) देती है। उन्होंने बताया कि हमारे देश को सन् 1929 में आईसीओए से वी.टी(वायसराय टैरिटोरी) का कोड मिला था। जब यहां अंग्रेजों का राज था लेकिन हैरानी की बाद है कि करीब 92 वर्ष बीत जाने के बाद •ाी हम अपनी गुलामी की इस पहचान को बदलने में नाकाम रहे। बैठक में उपस्थित स•ाी सदस्यों ने पत्र के माध्यम से केन्द्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि जल्दी से जल्दी वी.टी शब्द को हटाया जाए और संबंधित आॅग्रेनाईजेशन से अपने देश के नाम का फ्रैस कोड लिया जाए। आॅग्रेनाईजेशन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डा. नवीन शर्मा, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष रवि पहलवान, हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष राकेश गौड़, हरियाणा प्रदेश महासचिव संदीप कौशिक ने •ाी बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हैरानी की बात है कि पाकिस्तान, नेपाल, श्रीलंका और फीजी जैसे देशों ने •ाी अपने कोड को बदलकर अपने देश का नया कोड हासिल कर लिया। लेकिन हम अ•ाी तक नया कोड हासिल नहीं कर पाए हैं। इस अवसर पर कर्नल एमएल शर्मा, पं. मुनीराज शर्मा, श्री•ागवान वशिष्ठ, पूर्व आईएएस धर्मबीर शर्मा, रामकुमार शर्मा करनाल, यमन कौशिक, सुधांशु शर्मा, ओलंपिया गोल्ड मैडलिस्ट विरेन्द्र शर्मा, नेशनल पिस्टल सुटर अर्जुन सांगवान, अंकित, नवीन, राहुल, हरिश, राजू, साहिल, विशाल, सतबीर, •ावानी प्रताप, राहुल वर्मा, अमित, हिमांशु, प्रवीन गुजरानी, शीतल कौशिक, पवन हालुवास, राजा शर्मा, मौंटी शर्मा, सतबीर सरपंच आसलवास, रोहित कौशिक व धर्मबीर सिंह समेत अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।