कहा-हरियाणा के किसानों को आंदोलन में शामिल होने की जरूरत नहीं, सरकार दे चुकी एमएसपी की गारंटी
Punjab Farmers Protest (आज समाज) करनाल: हरियाणा के पूर्व सीएम व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर गत दिवस करनाल पहुंचे। यहां पर उन्होंने भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं से बातचीत की। शंभू व खनौरी बार्डर पर पंजाब के किसानों द्वारा दिए जा रहे धरने पर भी मनोहर लाल ने खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि हरियाणा के किसान को आंदोलन करने की जरूरत नहीं है।
यहां पर सरकार एमएसपी की गारंटी दे चुकी है। उन्होंने शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर पर बैठे किसानों के मामले को पंजाब का मामला बताया। उन्होंने कहा कि यह मसला पंजाब का ज्यादा है, हरियाणा में ऐसा कुछ नहीं है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को किसानों से बातचीत करने के निर्देश दिए थे। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने एक कमेटी भी बनाई थी। केंद्र सरकार किसानों से बातचीत करने की कोशिश कर चुकी है और दो-तीन बार बातचीत का आॅफर भी दे चुकी है, लेकिन कोई भी किसान उस कमेटी से मिलने नहीं आया। इसके बाद किसानों को फिर से पंचकूला में मीटिंग करने का आॅफर दिया गया है। वहां भी वे बातचीत करने नहीं आए।
कांग्रेस नेताओं से पूछा जाना चाहिए सवाल
कुलदीप शर्मा द्वारा कांग्रेस हाईकमान को पत्र लिखे जाने और कांग्रेस में मची कलह के सवाल पर मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि यह कांग्रेस का अंदरूनी मामला है और यह सवाल कांग्रेस नेताओं से पूछा जाना चाहिए। मैंने कांग्रेस में प्रवेश नहीं किया है और न ही मैं कांग्रेस का पदाधिकारी हूं और न ही कार्यकर्ता।
ये भी पढ़ें : PM Modi आज जम्मू और तेलंगाना को देंगे रेल परियोजनाओं की सौगात
ये भी पढ़ें : Pakistan News : पाकिस्तान में सेना के काफिले पर आत्मघाती हमला