Himachal News : संसद में उठा प्रदेश में नकली दवा कंपनियों का मुद्दा

0
56
संसद में उठा प्रदेश में नकली दवा कंपनियों का मुद्दा
संसद में उठा प्रदेश में नकली दवा कंपनियों का मुद्दा

Himachal News (आज समाज)नई दिल्ली/धर्मशाला। केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल में राज्य सभा सांसद इन्दु बाला गोस्वामी को संसद में बताया की ड्रग कंपनियों द्वारा दवाइयों के निर्माण में उचित मानदण्डों को सुनिश्चित करने के लिए गत वर्ष केन्द्रीय औषधि मानक नियन्त्रण संगठन ने राज्य लाइसेंसिंग अधिकारियों से मिलकर  400 दवा कंपनियों का निरीक्षण किया गया, जिनमें से 300 दवा कंपनियों पर कार्रवाई अम्ल में लाई गई।

उन्होंने बताया की इन 300 दवा कंपनियों पर बिभिन्न धाराओं में करवाई की गई जिसमे से कम्पनियों को कारण बताओं नोटिस, दवा उत्पादन में रोक, लाइसेंस रद्द करना और प्रोडक्ट लाइसेंस रद्द करना शामिल है। उन्होंने बताया की विभिन्न दवा कम्पनियों के 812 ड्रग सैंपल लिए गए, जिसमंे से 118 दवाइयों के सैंपल घटिया पाए गए।

उन्होंने बताया की सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन द्वारा घटिया दवाइयों के बारे में अप्रैल माह में जारी ड्रग अलर्ट में हिमाचल प्रदेश की दवा निर्माता कंपनियां भी शामिल हैं।