Sirsa Politics News : हरियाणा कांग्रेस में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर जारी अंतर्कलह फिर सामने आई है. सिरसा लोकसभा सीट से सांसद कुमारी शैलजा ने फिर सीएम कुर्सी का राग अलापा है. उन्होंने एक बार फिर से कहा है कि मुख्यमंत्री के नाम पर आखिरी फैसला हाईकमान लेगा, लेकिन कांग्रेस सरकार बनने पर अगला मुख्यमंत्री दलित वर्ग से हो सकता है. उनके इस बयान से सूबे का सियासी पारा गर्माता दिख रहा है.
कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने कहा कि टिकट वितरण पर अंतिम निर्णय केन्द्रीय नेतृत्व लेगा. हम पूरी एकजुटता के साथ चुनावी रण में उतर चुके हैं. उन्होंने खुद भी विधानसभा चुनाव के रण में उतरने की इच्छा जाहिर की है लेकिन इस पर आखिरी फैसला हाईकमान लेगा कि चुनाव लड़ना है या नहीं. टिकट आवंटन को लेकर कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी अपना काम कर रही है और बहुत जल्द पहली लिस्ट जारी की जाएगी.
कुमारी शैलजा ने कहा कि सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए पूरा गहन मंथन करते हुए उम्मीदवार फाइनल किए जाएंगे. बीजेपी के दस साल के शासनकाल में हरियाणा किस कदर पिछड़ गया है, ये किसी को बताने की जरूरत नहीं है. कांग्रेस को अब आगे के 10 साल में पूरे हरियाणा के बारे में सोचना है. शिक्षा, रोजगार, युवाओं को नौकरी समेत तमाम मूलभूत सुविधाएं आमजन को उपलब्ध हो, इसी सोच के साथ हरियाणा प्रदेश को आगे बढ़ाना कांग्रेस पार्टी का लक्ष्य रहेगा.
उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रति समर्पित रहे नेताओं को विधानसभा चुनाव के रण में उतारने की तवज्जो दी जाएगी. दूसरे दलों को छोड़कर आने वाले नेताओं को टिकट नहीं मिलेगी. माहौल पूरी तरह से कांग्रेस पार्षद के पक्ष में बना हुआ है और आने वाले विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी पूर्ण बहुमत के दम पर सरकार बनाने जा रही है.
कहा, गाली गलौज के बाद अब मारपीट और हमले तक पहुंचे दोनों दल Delhi Congress…
आप का बड़ा आरोप, प्रवेश वर्मा ने करवाया केजरीवाल पर हमला प्रवेश वर्मा ने कहा,…
कांग्रेस नेता ने एक्स पर पोस्ट डालते हुए एम्स के बाहर के हालात लोगों से…
नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने दिल्ली सरकार पर साधा निशाना…
निहंग सिंहों के वेश में थे हमलावर, तलवारों व अन्य तेजधार हथियारों से लैस थे…
पिछले लंबे समय से विदेश में सेटल था फगवाड़ा का मूल निवासी बख्तावर सिंह Punjab…