यूपी के हाथरस गैंगरेप मामले की जांच अब सीबीआईके हवाले हो गई है। यूपी सरकार की ओर से हाथरस मामलेको सीबीआई को सौंपने की सिफारिश की गई थी। जल्द ही अब सीबीआई की ओर से मामले की जांच की जाएगी। अधिकारियों ने शनिवार देर शाम इस बात की जानकारी दी। बता दें कि 14 सितंबर को 19 वर्षीय दलित युवती के साथ हाथरस मेंचार युवकों ने गैंगरेप और बर्बरता की थी जिसके बाद उसकी हालत ज्यादा खराब होने पर उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पातल मेंभर्ती कराया था लेकिन 29 सितंबर को उसकी मौत हो गई थी। 14 सितंबर को इस घटना के बाद पीड़िता के बयान के बाद इस मामले में गैंगरेप की धारा जोड़ी गई थी। चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। घटना के बाद पीड़िता की हालत ज्यादा खराब होने पर उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था जहां पर 29 सितंबर को उसकी मौत हो गई। मौत के बाद पीड़िता के शव को यूपी पुलिस ने आधी रात में ही जबरन अंतिम संस्कार कर दिया था। हालांकि परिजनों ने आरोप लगाया था कि हमें अंतिम समय में अपनी बच्ची को देखने नहीं दिया था। बता दें कि यूपी में सरकार के विरोध में आवाज उठ रही थी। सरकार ने एसआईटी जांच बिठा दी। तीन सदस्यीय एसआईटी की रिपोर्ट के आधार पर यूपी सरकार ने हाथरस पुलिस अधीक्षक, डीएसपी, इलाके के इंस्पेक्टर सहित अन्य अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था।