Punjab CM News : हर हाल में होगी किसानों के हितों की रक्षा : मान

0
76
Punjab CM News : हर हाल में होगी किसानों के हितों की रक्षा : मान
Punjab CM News : हर हाल में होगी किसानों के हितों की रक्षा : मान

कहा, प्रदेश सरकार ने केंद्र की कृषि बाजार नीति के मसौदे को खारिज किया

Punjab CM News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान ने कहा कि वह राज्य के किसानों के अधिकारों के संरक्षक हैं और उनके हितों की हर कीमत पर रक्षा की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने भारत सरकार द्वारा तैयार की गई राष्ट्रीय कृषि बाजार नीति के मसौदे को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि कृषि और इसका विपणन राज्य का विषय है और इसमें केंद्र सरकार की कोई भूमिका नहीं है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि यह मसौदा केंद्र सरकार की पंजाब विरोधी और किसान विरोधी मानसिकता को दर्शाता है।

केंद्र को लिखित में जताया विरोध

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पहले ही केंद्र सरकार को लिखित जवाब भेजकर इस मसौदे का कड़ा विरोध कर चुकी है। उन्होंने कहा कि इस मसौदे को राज्य सरकार द्वारा पूरी तरह खारिज कर दिया गया है, क्योंकि यह राज्य के हितों के पूरी तरह खिलाफ है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि वह राज्य के किसानों के अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

राज्य की नई कृषि नीति का मसौदा तैयार

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार पहले ही राज्य के लिए कृषि नीति का मसौदा तैयार कर चुकी है। उन्होंने कहा कि सभी हितधारकों से सुझाव मांगे गए हैं और सभी के सुझाव प्राप्त होने के बाद इस नीति को अंतिम रूप दिया जाएगा। भगवंत सिंह मान ने कहा कि सभी हितधारकों से जवाब मिलने के बाद ही नीति तैयार की जाएगी और 20 दिनों के भीतर सभी से प्रतिक्रियाएं प्राप्त हो जाएंगी।

किसानों को संकट से बाहर निकालेंगे

एक अन्य मुद्दे पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार किसानों को कृषि संकट से बाहर निकालने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि किसानों को कर्ज़ से मुक्त करने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि उनकी भलाई सुनिश्चित की जा सके। भगवंत सिंह मान ने कहा कि बढ़ती लागत और घटती आय के कारण राज्य के किसान संकट में हैं और उनकी आमदनी बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : किसानों की सभी मांगें केंद्र से संबंधित : सीएम