प्रवीण वालिया, करनाल :

जिला पुलिस करनाल के महिला थाना प्रबंधक निरीक्षक रेखा रानी व उनकी टीम द्वारा एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जिसने पहले तो पब्जी गैम के माध्यम से एक नाबालिग लडकी से दोस्ती की थी।

लडके ने लडकी को बहला फुसला कर उसकी फोटो व वीडियो मांगी

फिर उस लडकी को बहला फुसला कर उसकी प्राइवेट फोटो व वीडियो मांगी और उस लडकी को बदनाम करने की नियत से उन फोटो व वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड करने की वारदात को अंजाम दिया था। टीम द्वारा 14 अक्टूबर को आरोपी बजजिन्द्र सिंह पुत्र संतोख सिंह वासी गांव तलवाडा खुर्द ऐलनाबाद जिला सिरसा हरियाणा को उसके गांव से गिरफ्तार किया गया। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी ने पब्जी गैम खेलने के दौरान करनाल की रहने वाली एक नाबालिग लडकी से दोस्ती की थी। जिसके बाद दोनों की बातचीत शुरू हो गई और लडके ने लडकी को बहला फुसला कर उससे उसकी प्राइवेट फोटो व वीडियो मांग ली। जब इन दोनों की बात का लडकी के परिजनों को पता चला तो लडकी के परिजनों ने आरोपी को लडकी से सम्पर्क करने के लिए मना कर दिया। जिसके कारण लडके ने लडकी व उसके परिजनों को बदनाम करने की नियत से उस लडकी की प्राइवेट वीडियो व फोटो की स्टोरी बनाकर सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दी थी। आरोपी के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है। आरोपी को आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

कुछ सावधानिया बरतकर ऐसे अपराधियों से बचा जा सकता हैं

इस वारदात के संबंध में करनाल ही रहने वाले लडकी की मां के ब्यान 10 अक्टूबर 2022 को आरोपी उपरोक्त के खिलाफ नामजद महिला थाना करनाल में धारा 509 आईपीसी व 67, 67ए, 67बी, आईटी एक्ट व 12 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। करनाल पुलिस की आमजन से अपील है कि जब भी आपके बच्चे मोबाइल फोन का प्रयोग करते हैं तो उनकी निगरानी अवश्य करें। उनको मोबाइल फोन पर सोशल मीडिया व ऑनलाइन गैमों के बारे में उनके फायदे व नुकसान आदि से अवगत कराएं। उन्हे बताएं कि किस प्रकार आजकल साइबर अपराध बढ़ रहा है और किन-किन सावधानियों को बरतकर ऐसे अपराधियों से बचा जा सकता हैं। समय-समय पर अपने बच्चों की काउंसलिंग भी कराते रहें।

ये भी पढ़ें : डेंगू से बचाव के लिए अपने घर और आसपास रखें साफ : डॉ. राकेश पाली

ये भी पढ़ें :बिजली का कनेक्शन कटने का मैसेज भेज लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं साइबर अपराधी

ये भी पढ़ें :अगर किसी भूखे को खाना खिलाना राजनीतिक स्टंट है तो वह ऐसे स्टंट हमेशा करते रहेंगे: गर्ग

Connect With Us: Twitter Facebook