प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :

मॉडर्न वुड इंडस्ट्री झोटा रोड जगाधरी की ओर से ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी के खिलाफ कंज्यूमर फोरम में याचिका लगाई गई थी। इसमें कहा गया था कि फैक्टरी का इंश्योरेंस कराया हुआ था। जोकि 11 मई 2013 से 10 मई 2014 तक मान्य था। चार सितंबर 2013 को फैक्टरी में आग लग गई। जो नुकसान हुआ, इसके लिए इंश्योरेंस कंपनी में क्लेम के लिए अप्लाई किया गया। सर्वे में 106812 रुपए का नुकसान दिखाया गया। लेकिन उन्हें क्लेम नहीं मिला। इस पर कंज्यूमर फोरम का दरवाजा खटखटाना पड़ा। फोरम ने आदेश दिए हैं कि इंश्योरेंस कंपनी 451000 रुपए का क्लेम और एक लाख रुपए हर्जाना देगी । कंपनी को एक माह में कुल 551000 रुपए देने होंगे।

ये भी पढ़े: आयरन गोली पूरी तरह से सुरक्षित व प्रभावशाली: उपायुक्त अनीश यादव

Connect With Us: Twitter Facebook