हैजिंग के हर बारीक पहलू पर चर्चा की
इसके अतिरिक्त आज शाखा के अध्यक्ष सीए जगदीश धमीजा ने मुख्य वक्ता के तौर पर भी एक्सपोर्टर के लिए फॉरवार्ड कांट्रैक्ट और उसमें होने वाली हैजिंग के हर बारीक पहलू पर चर्चा की और उन्होंने बताया कि कैसे हम चार्टर्ड अकाउंटेंट्स अच्छे से प्लानिंग करके हैजिंग के माध्यम से एक्सपोर्टर के कई लाखों रुपए के नुकसान को बचा सकते हैं। हर मेंबर ने इस चीज को बहुत ही अच्छे से समझा है। सी ए जगदीश धमीजा ने अपने संबोधन में सभी एक्सपोर्टर से भी ये अपील करी कि और अपने सीए से हेजिंग का विश्लेषण करवाकर अपने खाते हर महीने चैक करवाए कि जो उनके बैंक द्वारा स्वैप चार्जेस के रूप में हर महीने कई हजारों लाखों रुपए बैंक चार्जेस लग रहे है वो सही भी है या नही। एक चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ही अच्छे से विश्लेषण करके इन्हें कम से कम करवाकर अपने एक्सपोर्टर क्लाइंट को कई लाखों का फायदा दे सकता है।
ये रहे मौजूद
मंच का संचालन शाखा के सचिव सीए भूपेंद्र दीक्षित ने किया। धन्यवाद प्रस्ताव शाखा के कोषाध्यक्ष सीए रविंद्र सिंह ने किया। इसके साथ ही सीए कविता खुराना, सीए गौरव सतीजा, सीए गगन सचदेवा, सीए हंसराज खुराना, सीए जसवीर कुमार डांग, सीए दीपिका अरोड़ा, सीए कुणाल कथूरिया, सीए विमल गोयल, सीए सनी गर्ग, सीए नीरज वाधवा , सीए देवेंद्र कपूर, सीए सुकेश गुप्ता, सीए मुकेश टुटेजा, सीए राकेश कुमार गर्ग, सीए नवीन ढींगरा आदि मौजूद रहे।