Aaj Samaj (आज समाज),The Institute Of Chartered Accountants of India, पानीपत : दि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की उत्तरीय भारतीय क्षेत्रीय परिषद की पानीपत शाखा द्वारा नई कार्यकारिणी के लिए चुनाव प्रक्रिया दिनांक 28 फरवरी को आरंभ हुई। मीटिंग के दौरान शाखा के सभी छ: (6) सदस्य उपस्थित रहे। सभी की सहमति से सीए जगदीश धमीजा को प्रधान के रूप में चुन लिया गया। इसके बाद आगे की कार्यवाही के लिए नवनिर्वाचित प्रधान सीए जगदीश धमीजा की अध्यक्षता  में आपसी सर्वसम्मति से शाखा के उप प्रधान के पद पर सीए सोनू गोयल, सचिव के पद पर सीए भूपेंद्र दीक्षित, कोषाध्यक्ष के पद पर सीए रविंद्र सिंह, चेयरमैन निकासा के पद पर सीए अंकुर बंसल एवं तत्काल पूर्व अध्यक्ष सीए मितेश मल्होत्रा को शाखा कार्यकारिणी सदस्य के रूप में चुना गया इसके बाद सभी सदस्यों ने एक दूसरे का माला पहनाकर एवं फूलों के गुलदस्ते देकर सम्मान किया।
शाखा में उपस्थित अन्य सदस्यों सीए मनप्रीत सिंह गंभीर, सीए सुरेंद्र सिंगला, सीए विमल गोयल, सीए प्रवीन बंसल, सीए सुकेश गुप्ता, सीए संजय गोयल, सीए गुलशन बरेजा, सीए सुशील गर्ग, सीए क्रांति अरोड़ा, सीए रिंकू अरोड़ा, सीए दीपिका अरोड़ा, जोनी धमीजा, सीए जोगिंदर पाल, सीए जितेंद्र बांगा, सीए राहुल खुराना, सीए मुकेश असीजा, सीए अंकित गोयल, सीए गोविंद सैनी, सीए चिरंजीवी सोढ़ी, सीए अंकुश गोयल, सीए रिकी गोयल, सीए योगेश गोयल और सीए मुकेश मित्तल ने नवनिर्वाचित टीम को बधाई दी। शाखा प्रभारी ममता प्रजापति ने शाखा के सभी कर्मचारियों के साथ मिलकर शाखा के नवनिर्वाचित प्रधान सीए जगदीश धमीजा का स्वागत किया। शाखा के नवनिर्वाचित प्रधान सीए जगदीश धमीजा ने उपस्थित सभी सदस्यों का धन्यवाद किया और उन्हें कहा कि वे अपनी टीम के साथ मिलकर पानीपत शाखा को और प्रोफेशन को नई ऊंचाइयों पर पहुचाने का भरसक प्रयास करेंगे साथ ही सभी पानीपत ब्रांच के सदस्यों से अपील की वे ब्रांच के हर प्रोग्राम में भाग ले तथा मैनेजमेंट का पूरा सहयोग करे, मैनेजमेंट हर कदम पर अपने सभी मेंबर के साथ खड़ी होगी।