The Institute Of Chartered Accountants of India की पानीपत शाखा द्वारा सेमिनार का आयोजन

0
130
The Institute Of Chartered Accountants of India
Aaj Samaj (आज समाज),The Institute Of Chartered Accountants of India,पानीपत : दि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की उत्तरीय भारतीय क्षेत्रीय परिषद की पानीपत शाखा द्वारा सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें ऑडिट रिपोर्ट की जानकारी दी गई। उल्लेखनीय है कि सेमिनार का विषय ऑडिट रिपोर्ट ऑडिट ट्रेल रहा। प्रधान सीए मितेश मल्होत्रा ने अध्यक्षता और मुख्य वक्ता सीए नीलेश खेमका रहे। उन्होंने सभी सदस्यों को कंपनियों पर लागू ऑडिट ट्रेल के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने कंपनियों की बनने वाली इंडिपेंडेंट ऑडिट रिपोर्ट के हर पहलू पर बारीकी से चर्चा करते हुए उपस्थित सभी सदस्यों को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि यदि ऑडिट करते समय कोई गलती या नॉन कंप्लायंस मिलता है तो उसे हमें अपने ऑडिट रिपोर्ट में जरूर दिखाना चाहिए, ताकि उस कंपनी से जुड़े हर एक शेयर होल्डर को कंपनी की उचित एवं सही जानकारी मिल सके।
सेमिनार के साथ ही मुख्य अतिथि के तौर पर दि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष सीए चरणजोत सिंह नंदा व अन्य सेंट्रल काउंसिल सदस्यों सीए संजीव कुमार सिंघल, सीए संजय अग्रवाल, सीए हंसराज चुघ, सीए राज चावला का ढोल व पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया गया। सीए मितेश मल्होत्रा ने कहा कि हमारी पानीपत शाखा को उत्तरी क्षेत्रीय परिषद आईसीएआई की मध्यम शाखा में दूसरा स्थान मिला। उन्होंने कहा कि यह सब मेरी टीम, शाखा के सदस्य और शाखा के एम्पलाइज की के सहयोग से संभव हो पाया है। मुख्य अतिथि सीए चरणजोत सिंह नंदा द्वारा शाखा के लिए अच्छा कार्य करने के लिए ममता को प्रशंसा पुरस्कार दिया गया। मंच का संचालन शाखा के सचिव सीए जगदीश धमीजा ने किया। इस मौके पर कोषाध्यक्ष सीए सोनू गोयल, सीए भूपेंद्र दीक्षित, सीए अंकुर बंसल, दिनेश गुप्ता मौजूद रहे।