The Institute of Chartered Accountants of India शाखा के पूर्व अध्यक्षों एवं कार्यकारिणी सदस्यों के सम्मान समारोह का आयोजन

0
245
The Institute of Chartered Accountants of India
Aaj Samaj (आज समाज),The Institute of Chartered Accountants of India, पानीपत : दि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की उत्तरीय भारतीय क्षेत्रीय परिषद की पानीपत शाखा द्वारा शाखा के प्रधान सीए मितेश मल्होत्रा की अध्यक्षता में शाखा के पूर्व अध्यक्षों एवं कार्यकारिणी सदस्यों के सम्मान में एक “सम्मान समारोह” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ जगदीश गुप्ता, प्रिंसिपल आर्य कॉलेज व सम्माननीय अतिथि के रूप में सीए शालिनी गुप्ता मेंबर एनआईआरसी ऑफ द आईसीएआई ने शिरकत की। मुख्य अतिथियों का स्वागत शाखा के प्रधान सीए मितेश मल्होत्रा, सचिव सीए जगदीश धमीजा, कोषाध्यक्ष सीए सोनू गोयल, एवं कार्यकारिणी सदस्य सीए भूपेंद्र दीक्षित के द्वारा फूलों का गुलदस्ता एवं उपहार देकर किया गया। कार्यक्रम में शाखा के पूर्व प्रधान सीए दिनेश गुप्ता, सीए विशाल मल्होत्रा, सीए परवीन बंसल, सीए संजय जैन, सीए विजय मित्तल, सीए मनोज गोयल, सीए मनीष जैन, सीए गोविंद सैनी, सीए शशिकांत चढ़ा, सीए मुकेश मित्तल, सीए सुरेश नंदवानी, सीए योगेश गोयल एवं अन्य कार्यकारिणी सदस्य सीए जगदीश अरोड़ा, सीए मनप्रीत सिंह गंभीर, सीए रजनी गोयल, सीए सतीश गर्ग, सीए विमल गोयल, सीए चिरंजीवी सोढ़ी आदि सभी सम्मानित अतिथियों को समृद्धि चिन्ह भेंट किए गए।
The Institute of Chartered Accountants of India
सभी सीए सदस्यों ने मिलकर पानीपत शाखा के संस्थापक सीए स्वर्गीय सुंदरलाल अग्रवाल को श्रद्धांजलि अर्पित की और इसके बाद सभी पूर्व अध्यक्षों ने अपने-अपने कार्यकाल में शाखा के लिए किए जाने वाले संघर्ष व उपलब्धियां के बारे में बताया और उन्होंने कहा कि किस प्रकार एक छोटे पौधे के रूप से शाखा आज बड़े आकार के वट वृक्ष के समान फैल चुकी है। 50 सीए सदस्यों की पानीपत शाखा आज लगभग 900 सीए सदस्यों की शाखा बन चुकी है। शाखा के प्रधान सीए मितेश मल्होत्रा ने मुख्य अतिथि डॉक्टर जगदीश गुप्ता का विशेष धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके द्वारा हमारे चार्टर्ड अकाउंटेंसी के एग्जाम के दौरान विद्यार्थियों के लिए सभी सुविधाओं का प्रबंध अच्छे तरीके से किया जाता है। उन्होंने सम्मानित अतिथि सीए शालिनी गुप्ता का भी विशेष रूप से धन्यवाद किया।
शाखा के प्रधान सीए मितेश मल्होत्रा ने सभी आए हुए अतिथियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज उनके लिए बड़े ही गर्व की बात है कि उन्हें सभी पूर्व अध्यक्षों का सम्मान करने का मौका मिला और उन्होंने सभी पूर्व अध्यक्षों के शाखा के प्रति के गए अतुल्य प्रयासों व योगदान के लिए भी विशेष रूप से धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि आज सभी के प्रयासों से पानीपत शाखा नई ऊंचाइयों को छू रही है। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान शाखा में अब तक की जाने वाली गतिविधियों से सभी को अवगत कराया और कहा कि वह आगे भी इसी प्रकार शाखा को निरंतर ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए प्रयास करते रहेंगे। कार्यक्रम में वार्षिक खेलों के विजेताओं को भी पुरस्कार वितरित किए गए।