The Indian Navy will give a strong answer to any daring against the country – Indian Navy: देश के खिलाफ किसी भी दुस्साहस का देंगे ताकतवर जवाब-इंडियन नेवी

0
224

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद से ही पाकिस्ताना बौखलाया हुआ है। इसके साथ ही आतंकवादियों द्वारा दुस्साहस किए जाने के भी अलर्ट जारी हुए है। कई जगहों पर आतंकी हमलो के अलर्ट जारी किए गए हैं। आज भारतीय नौसेना ने कहा है कि वह पूरी तरह सतर्क है। नेवी ने कहा है कि वह समुद्री मार्ग से आने वाले किसी भी खतरे का मुकाबला करने और उसे विफल करने के लिए पूरी ताकत के साथ तैयार है। उप नौसेना प्रमुख मुरलीधर पवार ने कहा कि तटीय सुरक्षा उपायों को बढ़ाया गया है और सेना किसी भी दुस्साहस को विफल करने के लिए कड़ी निगरानी रख रही है।
वाइस एडमिरल मुरलीधर पवार ने कहा, ‘भारतीय नौसेना किसी के द्वारा किए गए किसी भी दुस्साहस का पूरी ताकत के साथ जवाब देने के लिए अलर्ट है।’ सेना के सूत्रों ने कहा है कि पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन भारत में समुद्री मार्ग से किसी बड़े हमले को अंजाम देने के लिए आतंकवादियों को प्रशिक्षित कर रहे हैं।
वाइस एडमिरल मुरलीधर पवार ने कहा, ‘भारतीय नौसेना किसी के द्वारा किए गए किसी भी दुस्साहस का पूरी ताकत के साथ जवाब देने के लिए अलर्ट है।’ सेना के सूत्रों ने कहा है कि पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन भारत में समुद्री मार्ग से किसी बड़े हमले को अंजाम देने के लिए आतंकवादियों को प्रशिक्षित कर रहे हैं।भारत की जल, थल, वायु तीनों सेनाएं अलर्ट पर हैं।