नई दिल्ली। कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ रहा है। डब्लूएचओ की ओर से इसे महामारी पहले ही घोषित किया जा चुका है। चीन से फैलने वाले इस खतरनाक वायरस के संदर्भ में भारत सरकार ने बड़ा फैसला लिया। भारत सरकार ने कोविड-19 यानी कोरोना वायरस को आपदा घोषित किया है और इस वायरस से मरने वालों को चार लाख का मुआवजा भी देना का एलान किया है। गृह मंत्रालय के मुताबिक, सरकार ने राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) के तहत सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से कोविड19 को एक आपदा के रूप में माना है। भारत में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 88 हो गई है। यह संख्या लगातार बढ़ रही है। वहीं इस खतरनाक वायरस से अब तक दो लोग जान गंवा चुके हैं।