गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगने की वारदात का महज 24 घंटे में खुलासा -आरोपी काबू

0
272
The incident of demanding extortion of 20 lakh rupees in the name of gangster Lawrence Bishnoi was revealed in just 24 hours
The incident of demanding extortion of 20 lakh rupees in the name of gangster Lawrence Bishnoi was revealed in just 24 hours
  •  विद्यानंद कालोनी निवासी आरोपी गौतम ने सोशल मिडिया पर रंगदारी की खबर को देखकर पड़ोसी सुंदर से रंगदारी मांगने की वारदात को अंजाम दिया था 
  •  आरोपी ने लड़ाई झगड़े की रंजिश रखते हुए परेशान करने व शार्टकट तरीके से पैसे कमाने की मंशा से चिट्ठी डालकर रंगदारी मांगने की वारदात को अंजाम दिया
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर विद्यानंद कालोनी निवासी किरयाना दुकान संचालक सुंदर से 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगने की वारदात को महज 24 घंटे के दौरान ही सीआईए थ्री पुलिस की टीम ने सफलता पूर्वक सुलझाते हुए आरोपी को काबू कर लिया है। आरोपी की पहचान गौतम पुत्र गंगाराम निवासी विद्यानंद कालोनी पानीपत के रूप में हुई है।

शक के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की

पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया थाना चांदनी बाग पुलिस ने वीरवार को रंगदारी मांगने की वारदात के संबंध में शिकायत मिलते ही मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाही अमल में लाई गई थी। उक्त मामला उनके संज्ञान में आते ही उन्होंने तुरंत सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित व उनकी टीम को जल्द से जल्द आरोपियों की पहचान कर पकड़ने के विशेष निर्देश दिए थे। सीआईए थ्री की टीम ने विभिन्न पहलुओं पर गहनता से छानबीन करते हुए शुक्रवार साय विद्यानंद कालोनी निवासी गौतम पुत्र गंगाराम को सनौली रोड पर मार्बल मार्केट के पास से शक के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने फिरोती मांगने की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकार किया है। आरोपी गौतम मामले में पिड़ित सुंदर का पड़ोसी है और उसने विद्यानंद कालोनी में ही मोबाइल रिपेयरिंग व ऐसेसरीज की दुकान की हुई है।

आरोपी गौतम इसके बाद सुंदर से रंजिश रखने लगा

प्रारंभिक पुछताछ में आरोपी से खुलासा हुआ उसका करीब 4 महीने पहले सुंदर के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। उस समय दोनों पक्षों ने लड़ाई झगड़े के संबंध में थाना चांदनी बाग में शिकायत दी और बाद में पंचायती तौर पर राजीनाम कर लिया था। आरोपी गौतम इसके बाद सुंदर से रंजिश रखने लगा। करीब 7- 8 दिन पहले आरोपी गौतम ने पानीपत सब्जी मंडी के एक दुकानदार से चिट्ठी डालकर गैंगस्टर के नाम पर 3 करोड़ रुपए रंगदारी मांगने के संबध में सोशल मिडिया पर खबर को देखा था।

गैंगस्टर लॉरेंश बिश्नोई गैंग शोपू ग्रुप चंडीगढ़ के नाम से पंपलेट व मोहर बनवाई

आरोपी ने पड़ोसी सुंदर से बदला लेने के लिए शातिराना दिमाग से प्लान तैयार कर गैंगस्टर लॉरेंश बिश्नोई गैंग शोपू ग्रुप चंडीगढ़ के नाम से पंपलेट व मोहर बनवाकर एक पंपलेट सफेद रंग के लिफाफे में पैक कर उसके बाहर मोहर लगा 4 अगस्त को सुंदर की दुकान पर सामान लेने के बहाने गया। दुकान पर सुदंर का ससुर महाबीर बैठा हुआ था। आरोपी छुपके से ब्रेड के पैकिटों में चिट्ठी को रखकर अपने घर आ गया। आरोपी ने चिट्ठी में 20 लाख रूपए की रंगदारी मांगने के साथ लिखा था पैसे नहीं दिए या पुलिस को शिकायत दी तो लड़के सहित पूरे परिवार को जान से मार देगा।

90 पंपलेट व एक मोहर बरामद

गिरफ्तार आरोपी गौतम की निशानदेही पर उसके घर से 90 पंपलेट व एक मोहर बरामद कर पुलिस टीम ने गहना से पूछताछ करने के बाद आरोपी को शुक्रवार न्यायालय में पेश किया जहा से आरोपी को न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
थाना चांदनी बाग में विद्यानंद कालोनी निवासी सुंदर पुत्र इमरत ने शिकायत देकर बताया था उसने घर के बाहर किरयाने की दुकान की हुई है। सुबह 8 बजे तक व शाम को 8 बजे से 10 बजे तक वह दुकान पर बैठता है और दिन के समय ससुर महाबीर दुकान पर बैठता है। दिन में वह बरसत रोड पर कंबल फैक्टरी में सिलाई का काम करता है।

ब्रेड के कांउटर के पास धमकी भरा खत पड़ा मिला

4 अगस्त को दिन में करीब 12 बजे उसके ससुर ने फोन कर सूचना दी की ब्रेड के कांउटर के पास धमकी भरा खत पड़ा मिला है। वह तुरंत दुकान पर पहुंचा और पढ़कर देखा, जिसमें गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई थी। रंगदारी मांगने के साथ ही चिट्ठी में लिखा था पैसे नहीं दिए या पुलिस को शिकायत दी तो लड़के सहित पूरे परिवार को जान से मारने देगे। सुंदर की शिकायत पर थाना चांदनी बाग में आईपीसी की धारा 386 के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने आरोपी की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।