The impact of the appeal of ITV network – Agar Kranti Manch provided food in Panchkula: आईटीवी नेटवर्क की अपील का असर- पंचकूला में अग्र क्रांति मंच ने उपलब्ध करवाया खाना

0
323

पंचकूला। आईटीवी नेटवर्क की ना कोरोना और ना भूख से मरने देंगे मुहिम के साथ जुड़े अगर क्रांति मंच पंचकूला द्वारा शनिवार को मंच के वाइस चेयरमैन राम अवतार बंसल के सहयोग से 250 जरूरतमंदों व्यक्तियों को सेक्टर 17 गौरी शंकर मंदिर के सामने एकत्रित लेबर व अन्य महिलाओं को बच्चों को भोजन वितरित किया गया। संस्थान के चेयरमैन ने तेजपाल गुप्ता ने कहा कि आईटीवी नेटवर्क की पहल बेहद अच्छी है। संस्था के प्रधान सुरेंद्र गोयल ने बताया कि महामारी में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों पर दोहरी मार पड़ी है एक तो उनका काम बंद हो गया है दूसरा उनके सर पर कईयों के पास छत भी नहीं है ऐसे में उन तक खाना पहुंचाना हमारा मकसद है ताकि कोई भूखा ना सोए। मंच के उपप्रधान बालकृष्ण सिंगला, सुभाष अग्रवाल ,अजय जैन, अरिहंत जैन , विकास जैन सुरेश व अन्य पदाधिकारियों ने डिस्टेंस करवा कर खाना वितरित करवाया।