सोमवार की रिकॉर्ड गिरावट के बाद बुधवार को एक बार फिर गिरे भारतीय शेयर बाजार
Share Market Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : अमेरिकी टैरिफ नीति की घोषणा के बाद भारतीय शेयर बाराज सोमवार को बुरी तरह से गिरे थे। हालांकि मंगलवार को बाजार में कुछ वापसी हुई और शेयर बाजार कुछ हद तक सुधरा। बुधवार को हालात फिर से सोमवार जैसे ही रहे और शेयर बाजार में एक बार फिर से बिकवाली भारी पड़ी। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 379.93 अंक या 0.51 प्रतिशत गिरकर 73,847.15 अंक पर बंद हुआ।
कारोबार के दौरान यह 554.02 अंक या 0.74 प्रतिशत गिरकर 73,673.06 अंक के निचले स्तर पर आ गया था। एनएसई निफ्टी 136.70 अंक या 0.61 प्रतिशत गिरकर 22,399.15 अंक पर आ गया। दिन के कारोबार में यह 182.6 अंक या 0.81 प्रतिशत गिरकर 22,353.25 अंक पर आ गया।
चीन व अमेरिका के बीच गतिरोध ने बढ़ाई निवेशकों की चिंता
अमेरिका की नई टैरिफ नीति विश्व को एक आर्थिक संकट की तरफ धकेलती दिखाई दे रही है। इस टैरिफ को लेकर जहां विश्व की दो आर्थिक महाशक्तियां अमेरिका और चीन आमने-सामने आ चुकी हैं। वहीं भारत सहित दर्जनों ऐसे देश भी प्रभावित हो रहे हैं जिनकी अर्थव्यवस्था तेजी से विकास कर रही थी। बीते रोज जहां अमेरिकी राष्टÑपति ने चीन पर 104 प्रतिशत की दर से टैरिफ लगाने की घोषणा की तो वहीं चीन ने भी बिना समय गवाए अमेरिका को कड़ा संदेश देते हुए अमेरिकी उत्पादों पर 84 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी
चीन की घोषणा के बाद अमेरिकी शेयर बाजार गिरे
चीनी की ओर से ताजा टैरिफ के एलान के बाद बुधवार को अमेरिकी शेयर सूचकांक के वायदा भाव में गिरावट दिखी। अमेरिकी समयानुसार सुबह सात बजकर 08 मिनट पर डॉव ई-मिनिस 709 अंक या 1.87% नीचे आ गया। , एसएंडपी 500 ई-मिनिस में 86.5 अंक या 1.72% की गिरावट दिखी। वहीं, नैस्डैक 100 ई-मिनिस 250.75 अंक या 1.45% नीचे आ गया।
आरबीआई ने ब्याज दरों में कटौती का एलान किया
इसी वैश्विक उठपटक के बीच गत दिवस भारतीय रिजर्व बैंक ने चालू वित्तीय वर्ष की पहली एमपीसी बैठक के बाद लगातार दूसरी बार नीतिगत दरों में कटौती की है। इसका मकसद अमेरिकी टैरिफ के कारण पड़ने वाले दबाव को देखते हुए अर्थव्यवस्था को मजबूती देना है। एशियाई शेयर बाजारों में कमजोरी के रुख के अनुरूप घरेलू शेयर सूचकांक गिरावट के साथ खुले और पूरे सत्र के दौरान नकारात्मक दायरे में रहे। अमेरिका ने चीनी आयात पर 104 प्रतिशत का भारी शुल्क लगा दिया है।
ये भी पढ़ें : Gold-Silver Price : सोने के दाम में भारी गिरावट, चांदी मामूली सुधरी