किसान और केंद्र सरकार प्रतिनिधियों के बीच अब 22 फरवरी को होगी बैठक
Punjab Farmer Protest (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब के किसानों द्वारा एमएसपी पर कानूनी गारंटी व अन्य मांगों को लेकर पिछले एक साल से आंदोलन चल रहा है। इस आंदोलन में जहां शंभू और खनौरी बॉर्डर बंद हैं वहीं खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन जारी है। आज उनका आमरण अनशन 82वें दिन में प्रवेश कर गया। वहीं गत दिवस केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों व किसान नेताओं के बीच चंडीगढ़ में सौहार्दपूर्ण माहौल में बैठक हुई।
इस बैठक में यह फैसला लिया गया कि वार्ता आगे भी चलती रहेगी और अगली बैठक 22 फरवरी को होगी। बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने किसानों को विश्वास दिलाया कि किसानों के साथ बातचीत जारी रहेगी, अगली बैठक 22 फरवरी, 2025 को होगी। उन्होंने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को सेहत संबंधी चिंताओं का हवाला देते हुए उन्हें अनिश्चित समय की भूख हड़ताल खत्म करने की अपील भी की। डल्लेवाल ने कहा कि वे चिकित्सीय सहायता लेते रहेंगे, लेकिन पिछले 81 दिनों से लगातार चल रही भूख हड़ताल तब तक खत्म नहीं करेंगे, जब तक सरकार फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी समेत किसानों की अन्य मांगों को पूरा नहीं करती।
केंद्र की तरफ से प्रह्लाद जोशी ने की प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई
बैठक के दौरान जोशी ने पिछले सीजन में धान की खरीद संबंधित आंकड़े भी साझा किए और भरोसा दिलाया कि आगामी गेहूं की फसल की खरीद के लिए सभी प्रबंध किए जा चुके हैं। उन्होंने केंद्र की ओर से किसानों को फसली विविधता अपनाने और दालों, सब्जियों और फलों की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में भी जानकारी दी। इससे पहले, जोशी और पंजाब के दोनों कैबिनेट मंत्रियों ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के पास जाकर उनका हाल-चाल पूछा और उन्होंने डल्लेवाल की बहन की पोती के निधन पर भी दुख व्यक्त किया।
बैठक में ये अधिकारी भी रहे मौजूद
इस बैठक में पंजाब के मुख्य सचिव केएपी सिन्हा, कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय (भारत सरकार) के सचिव श्री देवेश चतुवेर्दी, अतिरिक्त मुख्य सचिव कृषि अनुराग वर्मा, प्रमुख सचिव खाद्य और सार्वजनिक आपूर्ति विकास गर्ग, अतिरिक्त सचिव कृषि (भारत सरकार) मनिंदर कौर, संयुक्त सचिव (नीति और एफसीआई) सी. शिखा, डीजीपी पंजाब गौरव यादव सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें : Punjab News Update : भ्रष्टाचार पर रोक के लिए रणनीति बनाएगी पंजाब सरकार
ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : 150 करोड़ रुपए की हेरोइन बरामद, एक गिरफ्तार